EPaper SignIn

गणपति बप्पा मोरया, अगले वर्ष तू जल्दी आ.सई नदी में धूमधाम से हुआ गणपति बप्पा का विसर्जन
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



गाजेबाजे के साथ निकली शोभायात्रा बेल्हा देवी मंदिर पहुंची

विशाल रावत ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। गणेश चतुर्थी के मौके पर पंडालों और घरों में स्थापित की गई भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन रोड पार्क और सिविल लाइंस वीमार्ट में स्थापित गणेश मूर्ति का विसर्जन शनिवार को बड़े ही धूमधाम से सई नदी में किया गया। इस अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकली जिसमें बैंडबाजे की धुन पर लोग मां बेल्हा देवी मंदिर तक नाचते गाते पहुंचे। नदी तट पर विसर्जन की विधिवत पूजा अर्चना के बाद नाव के सहारे प्रतिमा का विसर्जन सई के पवित्र जल में किया गया।
10 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन सिद्धि विनायक गणपति बप्पा की स्थापना हुई । इस दिन सुबह से ही बप्पा को घर लाने की तैयारियां शुरू हो गई थी। स्थापना के बाद पूजा अर्चना की धूम रही। पूरा माहौल भक्तिमय रहा।दस दिन बाद यानि अनंत चतुर्दशी पर बप्पा विदा हो गये। सिविल लाइंस वी मार्ट में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन बैंडबाजे और शोभायात्रा के साथ हुआ। मुख्य यजमान जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर मनोज खत्री ने सपरिवार मां बेल्हा देवी तट पर बप्पा की पूजा अर्चना की उनसे अगले वर्ष दुबारा आने का आशीर्वाद मांगा। स्थापना के दौरान डॉक्टर खत्री के आयोजकत्व में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ था। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर राकेश शर्मा रामायणी, अधिवक्ता आनंद प्रणाप सिंह कक्कू, प्रदीप यादव, सतीश, शशांक, मोहक खत्री, संतोष समेत सैकड़ों भक्तों की भीड़ विसर्जन यात्रा में शामिल रही।


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात