EPaper SignIn

समाज सेवी पंकज लोधी द्वारा कई वर्षों से जनहित मैं बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाने व गढ़ नगर पालिका से टोल प्लाजा हटाने की मांग।
  • 151119093 - MONU SHARMA 0



 यूपी के हापुड़ जनपद गढ़मुक्तेश्वर । बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाने व गढ़ से टोल हटाने की मांग जोरो पर गढ़ क्षेत्र के बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाने की एवं गढ़ नगर पालिका से टोल टैक्स बाहर करने की आवाज दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है समाज सेवी पंकज लोधी द्वारा कई वर्षों से जनहित मैं बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाने व गढ़ नगर पालिका से टोल प्लाजा हटाने की मांग चल रही है गढ़ नगर पालिका के दो वार्ड बृजघाट पर स्थित है एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने पर टोल टैक्स लिया जाता है जिससे आम जनता में भारी रोष उत्पन्न हो रहा है वही संबंधित मंत्रालय द्वारा समाज सेवीपंकज लोधी को सूचना में नगर पालिका सीमा में टोल नही होता व एक टोल से दूसरे टोल के बीच साठ किलोमीटर का फैसला होता है इन मनको की कमी के चलते ही पंकज लोधी ने गढ़ नगर पालिका से टोल प्लाजा बाहर करने का आंदोलन गांव - गांव जाकर चलाया हुआ है वही बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाने की संस्तुति प्रस्ताव तत्कालीन जिलाधिकार द्वारा शासन में भेजे जाने के बाद भी जन प्रतिनिधियो के निस्किर्य रहतेघोषणा नही हो रही जिसको लेकर भी पंकज लोधी ने गांव - गाँव जाकर जागरूक आंदोलन चलाया हुआ है टोल हटाने एवं ब्लॉक बनाने को लेकर गढ़ तहसील के गाँव शंकरा टीला के प्रधान संजय कुमारके नेतृत्व में समस्त गांव वालों ने समर्थन देकर अतिशिघ्र मांग पूरी करने की मुख्यमंत्री से अपील की इस मौके पर ओमकार ,भीमसेन गजेन्द्र ,दिनेश, रामोतार, उमेश, मूलचंद ,लालसिंह ,प्रदीप ,विनेश ,सतीश ,धर्मवीर लेखचन्द, नानक तारा, अशोक आदि मौजूद रहे।

देखें फास्ट न्यूज़ इंडिया से मोनू शर्मा की रिपोर्ट


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात