EPaper SignIn

स्वस्थ विभाग की टीम ने घर-घर जाकर किया सर्वेक्षण अभियान में, मिले 1098 बुखार से पीड़ित
  • 151030950 - SURENDRA SINGH 0



यूपी के जनपद सम्भल जिले में 10 दिन से चले घर-घर सर्वेक्षण अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न रोगों के लक्षण वाले व नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को खोजा गया। अभियान में 405302 घरों के सर्वेक्षण में 1098 बुखार से व 372 सर्दी जुकाम से पीड़ित मिले। वहीं, 45 साल से ऊपर के 1,12,685 लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज तक नहीं लगवाई है। जनपद में 16 सितंबर 2021 तक एक विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया गया था। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक स्वास्थकर्मियों ने प्रत्येक घर मे जाकर बुखार के रोगियों की खोज की थी।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ने बताया कि 16 सितंबर तक चले अभियान में स्वास्थ्य विभाग की 7869 टीमों ने जिले में 405302 घरों में जाकर सर्वेक्षण किया। एक लाख से अधिक लोगों ने नहीं लगवाई वैक्सीन डोज
जिले में चले घर-घर सर्वेक्षण अभियान में 45 साल से ऊपर के 112685 लोग मिले है। जिन्होंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज तक नहीं लगवाई है। साथ ही अन्य विभिन्न लक्षणों से युक्त 1551 लोग मिले, क्षय रोगी 79, दिमागी बुखार के चार, मलेरिया बुखार के तीन, बुखार के साथ उल्टी आने जैसे लक्षण दिखाई देने वाले चार लोग, बुखार के साथ पेट दर्द के 11, सांस लेने में परेशानी वाले नौ लक्षण वाले मिले हैं। जिन्हें उपचार के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल में भेजा जाएगा। 
जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ने बताया कि 18 सितंबर तक चले अभियान में स्वास्थ्य विभाग की 7869 टीमों ने जिले में 405302 घरों में जाकर सलर्वेक्षण किया। एक लाख से अधिक लोगों ने नहीं लगवाई वैक्सीन डोज
जिले में चले घर-घर सर्वेक्षण अभियान में 45 साल से ऊपर के 112685 लोग मिले है। जिन्होंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज तक नहीं लगवाई है। साथ ही अन्य विभिन्न लक्षणों से युक्त 1551 लोग मिले, क्षय रोगी 79, दिमागी बुखार के चार, मलेरिया बुखार के तीन, बुखार के साथ उल्टी आने जैसे लक्षण दिखाई देने वाले चार लोग, बुखार के साथ पेट दर्द के 11, सांस लेने में परेशानी वाले नौ लक्षण वाले मिले हैं। जिन्हें उपचार के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल में भेजा जाएगा। 
ब्लाक बार मिले बुखार पीड़ित व 45 साल से ऊपर के वैक्सीन डोज नहीं लगवाने वालों की संख्या ब्लाक बुखार, क्षय रोग, वैक्सीन सम्भल नगर : 44, 0, 18714 चन्दौसी : 91, 3, 2548 नरौली: 85, 9, 8711 बहजोई : 120, 9, 19742 पंवासा: 58, 4, 15714 गुन्नौर : 178, 12, 8932 जुनावई: 195, 1, 8342 रजपुरा: 258, 33, 8094 असमोली: 40, 6, 14761 सम्भल ग्रामीण: 30, 3, 7637 जिले में 16 सितंबर तक घर घर सर्वेक्षण अभियान चलाया गया था, जिसमें मिलने वाले मरीज या नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे, गर्भवती महिलाओं के अलावा 45 साल से ऊपर के वह लोग जिन्होंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगवाई है खोजे गए हैं, जिससे उनको बेहतर उपचार व नियमित 

टीकाकरण, कोविड वैक्सीनेशन कराया जा सके।
अजय कुमार सक्सेना सीएमओ, सम्भल ने फास्ट न्यूज़ इंडिया की टीम को बताया।
सम्भल से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट -
 


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात