EPaper SignIn

मूर्ति स्थापितकर गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश
  • 151136900 - NASEEB BABU 0



यूपी के बाँदा जिले के बबेरू थाने के अंर्तगत कोतवाली क्षेत्र के जहां पर रहने वाले बेवा महिला राबिया खान अपने भूमि पर प्रधानमंत्री आवास बनवा रही थी,तभी गांव के वर्तमान प्रधान मोबीन खान ग्राम पंचायत की श्मशान घाट की जमीन बताते हुए बेवा महिला को आवास बनाने से रोक रहा था ,राजस्व विभाग के द्वारा पैमाइश कर महिला राबिया खान की जमीन बताई गई थी जहां महिला राबिया का मकान बन रहा था तभी शुक्रवार की रात ग्राम प्रधान मोबीन खान के द्वारा दरवाजे के सामने चबूतरा बना हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी गई थी वहीं मूर्ति स्थापित कर गांव के माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी ।वही गांव में दबदबा का माहौल हो गया था तभी सूचना पर बबेरू उप जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ,तहसील प्रशासन और सर्किल के चारों थानों की पुलिस बल पहुंचकर जमीन की पैमाइश कर बेवा महिला को आवास बनाने की निर्देश दिए । देखे बबेरू से नसीब बाबू की रिपोर्ट 151136900

 

 

 

 


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात