EPaper SignIn

सड़कों से कूड़ा उठाकर जनजागरुकता ला रहे स्वच्छता के प्रहरी
  • 151044297 - RAJEEV KUMAR 0



साहिबाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से सफाई व जनजागरूकता के लिए इंदिरापुरम के सातों खंडों में सात बाइक पर सुपरवाइजर व सफाईकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि कूड़ा न फैलाकर शहर को साफ रखने में मदद करें। इससे स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। यह जानकारी नेचर क्लीन इनवायरो सर्विस के महाप्रबंधक अरविद श्रीवास्तव ने दी।

 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सहयोग से नेचर क्लीन इनवायरो संस्था ने जागरूकता व स्वच्छता को लेकर नई पहल की। इंदिरापुरम के सभी सातों खंड में सात बाइक पर सवार स्वच्छता के प्रहरी सड़कों व सेंट्रल वर्ज से कूड़ा उठाने में जुटे हैं। साथ ही ये लोगों से अपील कर रहे हैं कि गंदगी न फैलाकर भी आप शहर को साफ रखने में मदद कर सकते हैं। इंदिरापुरम के अहिसा खंड, वैभव खंड, नीति खंड, शक्ति खंड, ज्ञान खंड, न्याय खंड व अभय खंड में सात बाइक पर नेचर क्लीन इनवायरो सर्विस के एक-एक सुपरवाइजर व सफाईकर्मी निकलते हैं। ये 14 लोगों की टीम नियमित रूप से सुबह अपने-अपने क्षेत्र में निकलती है। प्रतिदिन एक से दो घंटे तक ये टीम सेंट्रल वर्ज व सड़क से पालीथिन व अन्य कूड़ा उठाती है। लोगों से स्वच्छता में सहयोग की अपील : इंदिरापुरम इलाके में सड़क व सेंट्रल वर्ज से कूड़ा उठाकर शहर को स्वच्छ करने में जुटे कर्मचारी दूसरों से भी स्वच्छता में सहयोग की अपील कर रहे हैं। इंदिरापुरम में दुकानदार, निवासी व राहगीर सेंट्रल वर्ज व सड़कों पर कूड़ा फेंक देते हैं। ऐसे में सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक झाड़ू लगाने वाले लोगों की मेहनत बेकार हो जाती है। कर्मचारी लोगों से कूड़ा सिर्फ कूड़ेदान में ही डालने की अपील कर रहे है। इसका लोगों पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।


Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात