EPaper SignIn

कपाट खुलने के चार माह बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा, तड़के से धामों में पहुंचे भक्त!
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। शनिवार को बदरीनाथ धाम में श्रद्धालु तड़के ही दर्शन के लिए पहुंचे। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम भी जयकारों से गूंज उठा। गुरुवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा शुरू करने के आदेश जारी कर दिए थे। जिसके बाद शुक्रवार देर रात यात्रा के संबंध में एसओपी जारी की गई। पहली बार चारधाम यात्रा के दौरान चलने वाले हर यात्री वाहन पर एक क्यूआर कोड लगेगा। परिवहन विभाग ने यह शुरुआत की है। विभाग के अधिकारी जहां भी चेकिंग करेंगे, उन्हें सभी कागज दिखाने की जरूरत नहीं होगी। केवल क्यूआर कोड स्कैन होगा और अधिकारी उस वाहन को आगे बढ़ा देंगे। सभी तरह के यात्री वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी करने के लिए भौतिक रूप से वाहन का निरीक्षण अनिवार्य रहेगा जबकि ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे। चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, क्षेत्रीय संभागीय परिवहन कार्यालय, नगर निगम, टूर एंड ट्रेवल यूनियन, रोडवेज प्रबंधन, निजी बस, होटल एसोसिएशन आदि को निर्देशित कर दिया गया है।

चारधाम यात्रा के पहले सप्ताह में यात्रियों की संख्या, कोविड प्रोटोकोल और यातायात के दबाव जैसी व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सभी चेक पोस्ट पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को रोककर यात्रियों के पंजीकरण, कोविड रिपोर्ट और वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी।

प्रदेश में शनिवार से चारधाम यात्रा प्रारंभ होने के साथ केदारनाथ धाम के लिए जल्द ही हेली सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा। शासन स्तर पर 20 सितंबर को हेली आपरेटर कंपनियों के साथ बैठक की जाएगी। जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन व अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।
केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलीपैड से केदारनाथ हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।
नागरिक उड्डयन विभाग ने टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से हेली सेवा संचालित करने के लिए नौ कंपनियों के साथ अनुबंध किया है।
इस बार चारधाम के लिए हेली आपरेटर कंपनियों ने अप्रैल महीने में सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। लेकिन कोविड महामारी के कारण चारधाम यात्रा का संचालन नहीं हो पाया था। जिससे कंपनियों की तैयारियां भी धरी रह गई थी।
सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि शनिवार से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।
इसके लिए सोमवार को हेली आपरेटर कंपनियों के साथ बैठक रखी गई है। जिसके बाद ही हेली सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रदेश संवाददाता उत्तराखंड शाहनूर अली 151045804


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात