EPaper SignIn

मंत्री उपेंद्र तिवारी ने म्योहाल स्टेडियम एवं स्विमिंग पुल का किया
  • 151132258 - RANJEET SINGH 0



मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने म्योहाल स्टेडियम एवं स्वीमिंग पुल का किया निरीक्षण
कार्यो में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नही होना- मा. उपेन्द्र तिवारी
निर्माण कार्यो को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश
पैक्सफेड एवं निर्माण निगम के अधिकारियो को कड़ी फटकार लगायी -उपेन्द्र तिवारी
माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उ0प्र0 ने शनिवार को अमिताभ बच्चन स्टेडियम का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहाॅ पर लगाये गये लाइट, वैडंमिन्टन हाल वास्केट बाल पिच तथा चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति देखी तथा कार्यदायी संस्था पैक्सफेड और राष्ट्रीय निर्माण निगम के कार्यो पर कड़ी नराजगी व्यक्त करते हुए कार्यो को गुणवत्तापूर्व तथा ससमय पूर्ण करने के निर्देश भी दिये हैं। इसी क्रम में उन्होंने खेल विभाग द्वारा बनाये जा रहे जार्जटाऊन में स्वीमिंग पुल का भी निरीक्षण किया और चल रहे निर्माण कार्यो पर कडी नराजगी व्यक्त करते हुए कार्यो में तेजी लाये जाने के निर्देश भी दिये, उन्हांेने वहा पर फिल्टरेशंन प्लांट का भी निरीक्षण किया तथा कड़ी नराजगी व्यक्त करते हुए कार्यो को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिये है। अक्टूबर तक कार्यो को पूर्ण कर लिया जायें, निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय खेल अधिकारी श्री अनिल तिवारी, देवी दयाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। रिपोर्ट रंजीत सिंह 


Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सीआईएसएफ को आया ई-मेल     नई दिल्ली - सुंदर पिचाई ने Google में पूरे किए 20 साल, कहा- बहुत कुछ बदल गया     नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र