EPaper SignIn

टैंकर धमाका मामले में 3 दोषियों को अजनाला की अदालत में पेश
  • 151108625 - MANGAL SINGH 0



गत 8 अगस्त को अजनाला के शर्मा फीलिंग स्टेशन में एक तेल वाले टैंकर को आग लगा कर धमाका करने की कोशिश करने वाले 3 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद आज अजनाला की माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत द्वारा इन दोषियों का 4 दिनों का पुलिस रिमांड दिया गया।इस मामले संबंधी सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अम्बाला से एक रूबल नाम के व्यक्ति को कत्ल केस के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में माना कि अजनाला में टैंकर को आग लगा कर उन्होंने बड़ा धमाका करने की कोशिश भी की थी और उसमें एक टिफिन बम, जिसे वह 6 अगस्त को कपूरथला से लाया था और टैंकर में फिट करने के बाद आग लगाई गई थी, ताकि बड़ा धमाका हो सके। इस घटना को इंजाम देने में रूबल निवासी भखा तारा सिंह का साथ देने वाले 3 अन्य आरोपियों विक्की निवासी बल्लड़वाल, मलकीत सिंह और गोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके सम्बन्ध पाकिस्तान में आई.एस.आई. के साथ होने के कारण यह व्यक्ति 15 अगस्त को भी पंजाब का माहौल खराब करने की फिराक में थे। उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के बाद माननीय अदालत में पेश करने उपरांत पुलिस ने 4 दिनों का रिमांड हासिल किया है जिसमें और खुलासे होने की उम्मीद है। 


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात