EPaper SignIn

2022 मे भी प्रबुद्ध वर्ग भाजपा के साथ खड़ा होगा -- ब्रज बहादुर भारद्वाज ll
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 0



यूपी के जनपद कासगंज में भारतीय जनता पार्टी कासगंज विधानसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन गंगादेवी घर्मशाला मे सम्पन्न हुआ।सम्मेलन में मुख्यअतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजबहादुर भारद्वाज रहे।प्रबुद्ध सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष केपीसिंह सोलंकी,एटा विधायक विपिन वर्मा डेविड,प्रबुद्ध सम्मेलन संयोजक डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता,कासगंज विधान सभा प्रभारी राजीव अग्रवाल रहे।अध्यक्षता आदर्श मोहन राठी ने की। मुख्य अतिथि ब्रजबहादुर भारद्वाज ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग समाज का ना सिर्फ नेतृत्व करता है बल्कि समाज मे व्याप्त कुरीतियो को भी दूर करता है। ऐसा वर्ग जातीयता को परे रखकर राष्ट्रहित मे अपने निर्णय लेता है। प्रबुद्ध वर्ग भलीभाँति जानता है कि देशहित मे कार्य करने वाली पार्टी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है। जहाँ जातिवाद या वंशवाद नहीं चलता है। यही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहाँ बूथ अध्यक्ष पार्टी का नेतृत्व करता है और चायवाला प्रधानमंत्री बन सकता है।भाजपा जिलाध्यक्ष केपीसिंह सोलंकी ने कहा कि पीएम मोदी नये भारत की परिकल्पना के साथ देश को सुपरपावर बनाना चाहते है। प्रधानमंत्री समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत है। विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि प्रदेश मे योगी सरकार के नेतृत्व मे आये बदलाव को लोग महसूस कर रहे है। प्रदेश को ना सिर्फ अपराधियों से मुक्त किया बल्कि उनकी अवैध सम्पतियो को भी जब्त किया गया।डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री ने राममंदिर बनाने , धारा 370 हटाने और कोरोना काल मे 80 करोड़ देशवासियों को निशुल्क खाघान्न और सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराने का भी कार्य किया।कासगंज विधानसभा प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आए हुए सभी प्रबुद्ध जन जैसे वरिष्ठ चिकित्सक,वरिष्ठ शिक्षक,वरिष्ठ अधिवक्ता,वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी गण,वरिष्ठ व्यापारी गण,विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं शहर विधानसभा के क्षेत्र में आने वाले प्रबुद्ध जनों का सम्मान और पार्टी में दृढ़ संकल्पित रहकर पार्टी के प्रति विश्वास दिलाया जो सम्मान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में प्रबुद्ध जनों को मिला है आगे भी मिलता रहेगा।संचालन कृष्णकांत वशिष्ठ ने किया। सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला महामंत्री नीरज शर्मा,शिवकुमार भारद्वाज,उत्तम चंद्र पात्रे,अनुरोध प्रताप सिंह,राकेश अग्रवाल, शरद गुप्ता ,संजीव यदुवंशी, डॉ सान्त्वना पाराशर, मिथिलेश वर्मा,अनीता उपाध्याय, नम्रता त्रिवेदी, डी एस पाल, संजय दुबे, अमित बाबा, मुनेश राजपूत, मनोज शर्मा, संजय पुंडीर,राजेंद्र बोहरे,दुर्गेश महेश्वरी, एसबी सिंह,आशीष तेजधारी, मयंक अग्रवाल, विजयलक्ष्मी,हरि सिंह ,आयुष गौतम, राजीव वशिष्ट एडवोकेट,अरुण माहेश्वरी,अजय दीक्षित, विपिन सक्सेना, अभिषेक सोलंकी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।। फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रदेश सवांददाता  मोहित गुप्ता की रिपोर्ट 151022222,

 

 

 

 

 


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात