EPaper SignIn

शाहजहांपुर में हवा व बारिश से बिजली आपूर्ति ठप
  • 151150206 - NAVNEET KUMAR 0



शाहजहांपुर, : तेज हवा व बारिश से जनपद की बिजली आपूर्ति पूरे दिन ठप रही। छावनी क्षेत्र में 220 केवी विद्युत उपकेंद्र से निकली 33 केवी लाइन पर हवा से डालियों के गिर जाने से बहादुरगंज तथा गोविदगंज उपकेंद्र की सप्लाई पूरे दिन ठप रही। अब्दुल्लागंज, रोजा, बादशाहनगर, निगोही, कलान तथा जलालाबाद में बिजली संकट रहा। अल्हांगज में 36 घंटे से ठप सप्लाई को सुचारू नहीं किया जा सका।

गुरुवार सुबह सात बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे छावनी क्षेत्र में बहादुरगंज उपकेंद्र की 33 केवी इनकमिग हाईटेंशन लाइन पर पेड़ों की शाखाएं गिर गई। इससे तार टूट गए। इससे बहादुगंज गंज, घंटाघर, हुंडालखेल, कृष्णानगर आदि मुहल्लों में 12 घंटे से अधिक समय बिजली गुल रही। यही अब्दुल्लागंज उपकेंद्र का रहा। 33 केवी लाइन के तार टूटने व जंपर उड़ने से क्षेत्र की आपूर्ति ठप रही। गोविदगंज में भी बिजली संकट रहा। सुबह गई बिजली शाम चार बजे सुचारू हो सकी। कलान, जलालाबाद, बंडा, पुवायां तथा तिलहर में भी बिजली संकट छाया रहा। बादहशाह नगर बिजली लाइन भी ब्रेक डाउन में बाधित रही। इंसेट

फिर ब्रेक डाउन से आपूर्ति बाधित

संवाद सूत्र गंगसरा : क्षेत्र में 26 घंटे बाद सुचारू हुई सप्लाई गुरुवार सुबह चार बजे फिर ठप हो गई। तेज हवा व बारिश से बड़ागांव ट्रांसमिशन हाईटेंशन लाइन ब्रेक डाउन में आई। इससे गंगसरा उपकेंद्र की आपूर्ति प्रभावित हो गई। अवर अभियंता सुरेश टम्टा ने बताया आपूर्ति सुचारू करवाने को चार टीमें गठित कर पेट्रोलिग के निर्देश दिए है। लेकिन, दोपहर बाद तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। उपकेंद्र के बिलंदापुर गुटैया तेंदुआ नत्थापुर फीडर से जुड़े 27 गांवों के 3500 उपभोक्ताओं के घरेलू उपकरण ठप हो गये। पेट्रोलिग में जुटी टीमें दोपहर बाद तक आपूर्ति सुचारू नहीं करवा सकी। उपखंड अधिकारी पूरन सिंह ने बताया कि जल्द ही आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। इंसेट

36 घंटे से अल्हागंज समेत 84 गांवों की बिजली गुल

संवाद सूत्र, अल्हागंज : अल्हागंज नगर समेत क्षेत्र के 84 गांव में गत 36 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। बारिश में लोग पानी के लिए परेशान रहे। बिजली न आने से मोबाइल भी शोपीस बने रहे।

बुधवार सुबह बिजली विभाग के कर्मचारियों ने हाईटेंशन लाइन पर आ रहे पेड़ों की शाखाओं की छटाई की। लेकिन, 84 गांवों का बिजली संकट दूर नहीं किया जा सका। बारिश भी बिजली फाल्ट दूर करने में बैरन साबित हुई। नतीजतन 36 घंटे से लेाग बिजली संकट से परेशान हे। क्षेत्रीय अवर अभियंता अरुण कुमार कोरोना काल से छुट्टी पर थे। जब वापस आए मोबाईल नम्बर में इनकमिग नही है। इससे उपभोक्ताओं का संपर्क भी नही हो पा रहा है।


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात