EPaper SignIn

वाहन स्वामी 30 सितम्बर तक बकाया कर जमा करें अन्यथा वसूली की होगी कार्यवाही
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



विशाल रावत ब्यूरो चीफ


प्रतापगढ़। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुशील कुमार मिश्रा ने जनपद प्रतापगढ़ में पंजीकृत वाहनों के स्वामियों को सूचित किया है कि अभिलेखानुसार लगभग 9200 व्यवसायिक वाहनों का कर बकाया है जिन्हें बकाया कर जमा करने हेतु माह अगस्त 2021 में मांग पत्र प्रेषित किया जा चुका है। वाहन स्वामी शासन द्वारा दिये गये छूट (कोविड-19 रीबेट) प्राप्त कर दिनांक 30 सितम्बर तक बकाया कर जमा कर दें। यदि वाहन चोरी हो गयी हो, दुर्घटनाग्रस्त होकर नष्ट हो गयी हो, वित्त पोषक द्वारा अपने कब्जे में ले ली गयी हो तो साक्ष्यों के साथ कार्यालय को अवगत करायें। उन्होने बताया है कि यदि दिनांक 30 सितम्बर 2021 तक बकाया कर वाहन स्वामियों द्वारा जमा नही किया जाता है तो दिनांक 30 सितम्बर के पश्चात् बकाया कर की वसूली हेतु जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के माध्यम से भू-राजस्व की भांति वसूली की कार्यवाही की जायेगी।


Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात