EPaper SignIn

हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग पर लगाया जाम
  • 151030950 - SURENDRA SINGH 0



यूपी के सम्भल जिले के थाना गुन्नौर क्षेत्र गांव बंदरई निवासी रिंकू (21) शनिवार को किसी काम से बाइक से पतरिया गया था। वापस आते समय गांव निवासी मुनेंद्र (18) भी उसे मिल गया और दोनों बाइक से गांव आ रहे थे। गांव नंदपुर के पास सामने से आ रहे छोटा हाथी से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चला रहे रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुनेंद्र मामूली रूप से चोटिल हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक छोटा हाथी लेकर फरार हो गया। चोटिल मुनेंद्र बाइक लेकर आरोपी के पीछे शोर मचाते हुए दौड़ पड़ा। शोर मचाने पर धनारी पहुंचने पर भीड़ ने आरोपी छोटा हाथी चालक को रोक लिया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। हादसे की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने जुनावई पतरिया संपर्क मार्ग पर गांव नंदपुर में जाम लगा दिया। एसडीएम को मौके पर बुलाने व मुआवजे की मांग करने लगे। प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना ने ग्रामीणों को समझाया। आरोपी चालक के विरुद्ध कार्रवाई व उचित मुआवजे का आश्वासन दिया। करीब आधा घंटे के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि रिंकू गांव में ही परचून की दुकान चलाकर परिवार की गुजर बसर करता था। परिवार में पिता हैं, उन्हें कम दिखाई देता है। एक बड़ा भाई है, वह मानसिक रूप से कमजोर है। दो छोटे भाई हैं। पूरा परिवार रिंकू पर ही आश्रित था। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सम्भल से सुरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट-151030950,


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात