EPaper SignIn

मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
  • 151044297 - RAJEEV KUMAR 0



गाजियाबाद। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर सोमवार देर रात गलत दिशा में आ रहे मिनी ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 11 साल की बच्ची और एक साल का मासूम भी शामिल है। एक महिला और एक चार साल का बच्चे की हालत गंभीर है। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मसूरी थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक आलमबाग लखनऊ निवासी 33 वर्षीय आशीष सिन्हा के एक साल के बेटे देव का मुंडन सोमवार की सुबह हरिद्वार में हुआ था। आशीष सपरिवार इंदिरापुरम के मकनपुर निवासी अपने साढू सोनू के परिवार को साथ लेकर गए थे। रात करीब दस बजे इनकी गाड़ी मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कलछीना गांव के सामने पहुंची तो गाजियाबाद की तरफ से गलत दिशा में आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। भोजपुर और मसूरी थाना पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत बताया। दो की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में सोनू की पत्नी निधि और आशीष का चार साल की बेटी शिवि गंभीर रूप से घायल हैं। मिनी ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर भोजपुर की ओर भागने लगा, लेकिन कुछ दूरी पर पुलिस ने आरोपी को मिनी ट्रक समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चालक ने अपना नाम बबलू निवासी चकूनी अमरोहा बताया है।हादसे में इनकी गई जान

आशीष (33) पुत्र वीपी सिन्हा निवासी आजाद नगर आलम बाग लखनऊ

शिल्पी (30) पत्नी आशीष

देव सिन्हा (1) पुत्र आशीष

सोनू (35) पुत्र दलवीर निवासी रतरोई अलीगढ़ हाल निवासी मकनपुर इंदिरापुरम

परी उर्फ काव्या (11) पुत्री सोनू

 


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात