EPaper SignIn

हरियाणा के 5 जिलों में इंटरनेट एसएमएस सेवाएं बंद, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा स्‍थगित
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0



Kisan Mahapanchayat करनाल में सात सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत से पहले ही हरियाणा के पांच जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गईं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने सात सितंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। वहीं सुरक्षा व्‍यवस्‍था के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं।

करनाल। करनाल में तीनों कृषि सुधार कानून विरोधी आंदोलनकारियों की पंचायत और लघु सचिवालय का घेराव कार्यक्रम है। इसमें आसपास के जिलों के अलावा दूसरे राज्‍यों से किसान जुट रहे हैं। 28 अगस्‍त को हुए हंगामे के बाद सरकार सख्‍त रुख अपनाया है। करनाल, पानीपत सहित 5 जिलों की इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बंद कर दिया है।

 

इन जिलों में बंद की गई इंटरनेट सेवा

हरियाणा सरकार ने करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद और पानीपत में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद करने के आदेश दिए हैं। करनाल में जहां दोपहर से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। वहीं, अन्‍य जिलों में सोमवार रात यानी बारह बजे से 7 सितंबर की रात 12 बजे तक इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद रहेगी।

 

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा भी स्‍थगित

 

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने भी सात सितंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा 28 सितंबर को होगी। कुवि प्रशासन ने मंगलवार को करनाल में इंटरनेट सेवा बंद होने की सूचना पर परीक्षा स्‍थगित करने का फैसला लिया है।

आफलाइन और आनलाइन मोड में परीक्षा दे सकते हैं छात्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत यूजी, पीजी और दूरस्थ शिक्षा की परीक्षा चल रही हैं। कुवि ब्लैंडिड मोड में परीक्षा ले रहा है। यानी विद्यार्थी आफलाइन और आनलाइन किसी भी तरह से परीक्षा दे सकते हैं। अधिकतर परीक्षार्थी आनलाइन परीक्षा दे रहे हैं। प्रशासन ने किसानों के सात सितंबर को करनाल में महापंचायत बुलाने पर किसी तरह की स्थिति से निपटने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है। इस दौरान एसएमएस सेवा भी बंद रहेंगी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों के हित को देखते मंगलवार को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है।


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात