EPaper SignIn

हिमाचल- निर्वाचन आयोग ने राज्य में फिलहाल चुनाव नहीं करवाने का लिया फैसला
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



हिमाचल प्रदेश में फिलहाल कुछ समय के लिए उपचुनाव टाल दिए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव की सिफारिश के बाद चुनावों को नहीं करवाने का फैसला लिया है । राज्य में 3 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। मंडी में लोकसभा और कांगड़ा जिले के फतेहपुर में विधानसभा का चुनाव होना है। मंडी और फतेहपुर सीट में चुनाव होना जरूरी है, क्योंकि यहां पर सीट को खाली हुए 6 महीने का समय पूरा हो चुका है। इसके अलावा शिमला जिले के जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद खाली पड़ी है, जबकि सोलन जिला के अर्की विधानसभा सीट भी हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के देहांत के बाद खाली पड़ी है।

हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव रामसुभाग सिंह की सिफारिशों के बाद हिमाचल में कुछ समय के लिए उपचुनावों को टाल दिया गया है। अब भारतीय चुनाव आयोग केवल पश्चिम बंगाल की एक सीट पर ही चुनाव करवाएगा। भारत निर्वाचन आयोग की और से जारी पहली लिस्ट में हिमाचल के 3 विधानसभा क्षेत्रों और एक मंडी संसदीय क्षेत्र का नाम नहीं है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिलहाल कुछ समय के लिए विधानसभा सीटों और लोकसभा सीट पर उपचुनाव टाल दिए गए हैं।

गौरतलब है कि अब दिवाली के बाद हिमाचल में उपचुनावों की तिथियों का ऐलान भारत निर्वाचन आयोग कर सकता है, क्योंकि राज्य के मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह की और से सिफारिश की गई थी कि राज्य में मानसून चरम पर है। जगह-जगह पर बाढ़ आ रही है। पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में लोगों की जान जाने का खतरा है। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल में अब फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है। इसको लेकर भी चुनावों को आगे के लिए टाल देना चाहिए। इन सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावों को फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया है।

शिमला जिले की जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद खाली पड़ी है, जबकि सोलन जिला के अर्की विधानसभा सीट भी हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के देहांत के बाद खाली हुई है। ऐसे में इन दोनों सीटों पर उपचुनाव होना संभव नहीं दिख रहा है, क्योंकि अगले साल हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में 1 साल से भी कम समय चुनावों के लिए बचा हुआ है। संभव है कि भारत निर्वाचन आयोग हिमाचल में होने वाले अगले विधानसभा चुनावों के साथ ही इन चुनावों को भी करवाएं।

फ़ास्ट न्यूज इंडिया प्रदेश इंचार्ज रत्न चंद की रिपोर्ट
ID 151049876
Date- 05/09/2021


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात