EPaper SignIn

हिमाचल: हमीरपुर की खुशबू ने इंटर स्टेट योग प्रतिस्पर्धा में पाया तीसरा स्थान
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



 

 

हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर: इंस्टिट्यूट ऑफ डबिंक योग एंड किलनिक आफ आयुष पैरामैडिक्स नई दिल्ली के तत्वाधान में ऑनलाइन इंटरस्टेट योगा चैंपियनशिप में 75 प्रतिभागियों ने आनंद के साथ योग्य दक्षता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। तीन सम्मानित जज अंजली यादव छत्तीसगढ़, सुमन गुप्ता उत्तर प्रदेश व लक्ष्मी गुप्ता उत्तर प्रदेश, तीनों जजों के निर्णय के अनुसार 3 चैंपियन चयनित हुए। जिसमें प्रथम स्थान सौमिया नस्कर, गोल्डन पुरस्कार, द्वितीय स्थान अनुभव बाग, सिल्वर पुरस्कार एवं तृतीय स्थान खुशबू कुमारी कांस्य पदक ने प्राप्त किया। पूरे हमीरपुर के लिए गर्व की बात है कि हमीरपुर की बेटी ने भारतवर्ष में अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसी के साथ- साथ सांत्वना पुरस्कार के लिए 7 बच्चों का चयन हुआ। इंटर स्टेट योगा चैंपियनशिप का रिजल्ट प्रोग्राम के इंचार्ज डॉक्टर बी इस्लाम के द्वारा घोषणा की गई। इस प्रतियोगिता में हमीरपुर की खुशबू कुमारी की रजिस्ट्रेशन उनकी टीचर पूर्णिमा कुमारी ने की थी। जो हमीरपुर जिला के गुलेला हाई स्कूल में कार्यरत हैं। पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि वह खुशबु से स्काउट एंड गाइड से जुड़ी हुई थी। परंतु कोरोना कल में इस बच्ची की योग की गतिविधियां रुक गई थी। खुश्बू कुमारी अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए अच्छा मंच प्राप्त नहीं हुआ। परन्तु इस वर्ष इसे विभिन्न मंच दिए। इस सारी उपलब्धि का श्रेय खुशबू ने भारत स्काउट एंड गाइड, शिक्षा उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र प्रशिक्षण आयुक्त गाईड जिला हमीरपुर पवन बाला, पूर्णिमा कुमारी, गाइड कैप्टन, अमिताभ पाठक व डॉ. इस्लाम को दिया।

फ़ास्ट न्यूज इंडिया जिला रिपोर्टर रत्न चंद की रिपोर्ट
ID 151049876
Date- 29/08/2021


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात