EPaper SignIn

शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयत्नशील
  • 151114024 - DEVINDER KUMAR 0



 

नवनियुक्त अध्यापकों की तीन दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग समाप्त।

       27 अगस्त, मोगा, शिक्षा विभाग मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सुयोग्य नेतृत्व अधीन और शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला व शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के योग्य दिशा निर्देश में विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। इन शब्दों का प्रगटावा जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी सुशील नाथ और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राकेश कुमार मक्कड की तरफ से शिक्षा विभाग की तरफ से मास्टर कैडर की 2392 पोस्टों अधीन नियुक्त हुए अंग्रेज़ी विषय के अध्यापकों की तीन दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग के अन्तिम दिन अध्यापकों को संबोधित करते हुए किया।
इस बारे जानकारी देते जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी सुशील नाथ और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राकेश कुमार मक्कड ने बताया कि अंग्रेजी विषय के नव -नियुक्त अध्यापकों की यह ट्रेनिंग 23 अगस्त से 25 अगस्त तक चली है। ट्रेनिंग दौरान अध्यापकों को विषय के साथ संबंधित प्रशिक्षण देने के साथ-साथ नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण -2021 की तैयारी संबंधी, ई -कंटैंट डिवैल्लपमैंट, दीक्षा पोर्टल और कंटैंट को अपलोड करने, शिक्षा विभाग की अलग -अलग वैब्बसाईटों और पोर्टल का प्रयोग करने तथा आई. सी. टी. रूल्ज के बारे विस्तार के साथ जानकारी दी गई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डाइट सिमरजीत कौर ने बताया कि पढ़ो पंजाब पढ़ायो पंजाब टीम की तरफ से लगाई गई नव नियुक्त अध्यापकों की तीन दिवसीय ट्रेनिंग का समय प्रातःकाल 9 बजे से 4 बजे तक रहा है। इस मौके पर डीएम अंग्रेज़ी सुखजिंद्र सिंह डीएम नवदीप सिंह अमरदीप सिंह राहुल कुमार निर्भय सिंह महिंदर पाल ने बताया की इन ट्रेनिंग में शिक्षक अध्यापकों द्वारा बेहतरीन तरीके से विभाग द्वारा सभी प्रकार की गतिविधियों और कार्यों को निपुणता पूर्वक सीखा है। इस अवसर पर अध्यापकों ने शिक्षण अधिगम सामग्री को प्रदर्शित किया जिसने सभी को दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर कर दिया वर्णनीय है कि तीन दिवसीय इस इंडक्शन ट्रेनिंग में नवनियुक्त अध्यापकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और विभाग द्वारा दिए हुए सभी कार्यों को पूरन तन देही से निभाने का संकल्प लिया मुख्य रूप से इस इंडक्शन ट्रेनिंग में पुनीता बोहरा सपना नवनीश , संदीप सिंह , हरप्रीत सिंह और जसविंदर सिंह ने भाग लिया । इस अवसर पर जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल हर्ष कुमार गोयल, आदि उपस्थित रहे |


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात