EPaper SignIn

जमुई अंगदान लिए लोगों को जागरूक कर रहा है दधीचि देहदान समिति
  • 151045940 - MD AKBAR ALI 0



दधिचि देहदान समिति ,बिहार  प्रदेश के पदाधिकारी शैलेश महाजन के जमुई पहुंचने पर , दधिचि देहदान समिति जमुई की ओर से उनका स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया एवं जिला के संयोजक प्रदीप केसरी के द्वारा सदस्यों द्वारा भरा हुआ सभी अंगदान का संकल्प पत्र शैलेश महाजन को सौंपा गया।

प्रदेश के पदाधिकारी शैलेश महाजन ने कहा आप लोग समूह बनाकर  लोगों के बीच जाए और आम जनता को जागरूक करने का काम करें ताकि आम जनो में जीते-जी रक्तदान और मरणोपरांत अंगदान के प्रति जागरूकता हो ।

समिति के अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद और पद्मश्री विमल जैन के संदेश अंगदान पर बातें सबों के बीच  रखा । शैलेश महाजन जी ने  दधिचि देहदान समिति बिहार के मुख्य संरक्षक पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार  मोदी  के अवाहन पर चलाऐ जाने वाले गरीब ,असहाय वैसे बच्चे जो अपने पिता को कोरोना काल में खो दिया उस बच्चो  के लिए प्रति महिने ₹500 तीन साल तक मदद करने के लिए भी सबों से आग्रह किया ।

इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मंटू जी,चंद्रकांत भगत , भारत विकास परिषद के सचिव शंभू , उमेश केसरी जी श्रीकांत बाबू , बरहट हॉस्पिटल के मैनेजर महेंद्र प्रसाद , डॉक्टर अमर मोदी समेत दधिचि देह दान समिति के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे ।


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात