EPaper SignIn

जागृति का पुनरुद्धार, बेहतरीन स्कूलों के समकक्ष-सेरवो
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



पश्चिम बंगाल स्थित रेलनगरी खड़गपुर अंतर्गत सेरवो ने गज़ब का कार्य किया है।आज सेरवो की अध्यक्षा श्रीमती प्रिया प्रधान ने जागृति प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन किया और मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जागृति प्राइमरी स्कूल पूर्ण रूप से उन बच्चों को एडमिशन में वरीयता देता है जो महंगे स्कूलों के फीस का वहन नहीं कर पाते हैं।उन्होंने आगे कहा कि हर माता पिता की दिली चाहत होती है कि उनका बच्चा ऐसे स्कूल में पढ़े जहाँ हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो।इस विद्यालय में रेलवे के बच्चों के अलावा बाहरी बच्चे भी दाखिला ले सकते हैं।उन्हें इस तरह से हमारे शिक्षक तैयार करते हैं कि आगे चलकर वे अच्छे स्कूलों में दाखिला ले सकें।।इस स्कूल में बच्चों के लिए मैदान,खेल के लिए आधुनिक सुविधाएं, ट्रेंड क्वालिफाइड टीचर, विशाल हवादार कमरे, कमरों में उच्च कोटि के फर्नीचर,रोशनी की सुविधा, साफ सफाई के लिए कर्मचारी,स्कूल का विशाल प्रांगण अर्थात महँगे से महँगे स्कूलों को टक्कर देता यह स्कूल सेरवो द्वारा संचालित है।खड़गपुर रेल मंडल प्रवंधक मनोरंजन प्रधान ने कहा कि वे सेरवो के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं।सेरवो ने जो भी मदद मांगी, उसे पूरा करने का हमने प्रयास किया है।जागृति लाना सेरवो का प्रयास रहा है।जागृति प्राइमरी स्कूल इसका जीता जागता उदाहरण है।
यहाँएक तैयार पर्यावरण के भीतर मुक्त गतिविधि को प्रोत्साहित किया जात है, अर्थात मानव विशेषताओं के आधार पर एक शैक्षिक वातावरण, अलग अलग उम्र में बच्चों के विशिष्ट विशेषताओं के लिए और प्रत्येक बच्चे के स्वयं के व्यक्तित्व के लिए। पर्यावरण का यह काम है कि वह बच्चे को अपने या उसके भीतर मनोवैज्ञानिक निर्देशों के अनुसार सभी क्षेत्रों में स्वतंत्रता को विकसित करने की अनुमति दे। बच्चों की उपयुक्त उम्र के अनुसार सामग्री उपयोग की पेशकश के अलावा , पर्यावरण की विशेषता पर भी बल दिया जाएगा।
देखे पश्चिम बंगाल दीपक शर्मा एवं अजय चौधरी की रिपोर्ट 151018477 


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात