राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच बृहस्पतिवार सुबह बूंदी जिले की झालबालापुरा नहर में तीन शव मिले। सबसे पहले आठ साल की एक बच्ची का शव मिला। उसके बाद दो अन्य शव मिले। जिनमें एक बच्ची का पिता और दूसरा उसका साथी का शव था। पुलिस थाना अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को भाटिया गांव निवासी हरिराम गुर्जर और उसका साथी सूनील व बेटी ईसानी के साथ रिश्तेदार के यहां से अपने घर लौट रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उनकी अल्टो कार बरसाती नदी के पानी में फंस गई। तब से यह तीनों लापता था। परिजनों ने इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बृहस्पतिवार को बारिश रुकने के बाद नदी का पानी कम हुआ तो पहले बच्ची और बाद में उसके पिता व उसके साथी के शव मिले।

उधर, झालावाड़ में बारिश का दौर जारी रहा। तेज बारिश के बीच कालीसिंध नहर के चार गेट खोले गए। कोटा में चंबल नदी के जल स्तर में तो कमी आई है, लेकिन अभी बारिश का दौर जारी रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। कोटा संभाग के भीम सागर बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। खानपुर की रूपली नदी में पानी की आवक लगातार जारी है। पानी की आवक के कारण बारां व अटरू रोड़ पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी