EPaper SignIn

लेखपाल, ग्राम प्रधान, सचिव, चौकीदार महिला समितियों के अध्यक्ष सक्रिय होकर करें मुखबिरी
  • 151152652 - AKASH SONI 0



  यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि तहसील क्षेत्र अंतर्गत सभी लेखपाल, ग्राम प्रधान, सचिव, चौकीदार महिला समितियों के अध्यक्ष सक्रिय सदस्यो से आपस मे एकता स्थापित कर मुखबिर तंत्र का जाल विकसित करें।जिससे किसी भी प्रकार से कोई सूचना न छूटे और सही काम हो नेशनल हाईवे व राजमार्ग पर स्थित ढाबों/होटलों/संदिग्ध स्थानों के आस-पास मुखबिर तंत्र को चौकन्ना रहकर कार्य करें तथा छापामारी करें। दुकानों का नियमित निरीक्षण निरीक्षण करें तथा सभी प्रपत्रों की उपलब्धता के साथ नियमानुसार साइन बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा लगवाना, प्रत्येक दुकान पर रेट लिस्ट लगाते  हुए मोबाइल नंबर अंकित कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुकान की मदिरा उसी दुकान पर ही बिक्री होनी चाहिए अन्यत्र किसी दूसरे स्थान दुकान से उसकी बिक्री कत्तई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से तत्काल समाधान व सही हो, किसी भी दशा में विलम्ब अथवा डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए, निस्तारण करते समय शिकायतकर्ता से बातचीत करते रहे।फास्ट न्यूज इंडिया सवांददाता  खुटहन आकाश सोनी 151152652 


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात