EPaper SignIn

बारिश का पानी घुसा घरों में बेघर हुए कई लोग प्रशासन ने सुरक्षित जगह पर पहुंचाएं ग्रामीण
  • 151152076 - RAJENDRA MEHTA 0



राजस्थान के केलवाड़ा के बारां जिले के शाहाबाद ब्लॉक के गांव कस्बानोनेरा में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ के हालात हो गए हैं। कई लोग घरों से बेघर हो गए हैं। रविवार रात को तेज बारिश से गांव में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। यहां के निवासी महेंद्र यादव ने बताया कि निचले इलाकों में जलभराव के बाद कई परिवारों को रात को ही घरों से सुरक्षित निकाल लिया गया। सरपंच पूजा यादव व समाजसेवी राजवीर सिंह यादव ने इन परिवारों के लिए ग्राम पंचायत भवन व सीनियर सैकंडरी स्कूल में रहने व खाने पीने की व्यवस्था की है। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण काफी नुकसान हो गया है। अधिकांश घरों में अनाज व अन्य सामान खराब हो गया। यहां मझारी व बलारपुर नदी में भारी उफान दोनों नदियों की पुलियाएं डूबी हुई है। इससे आवागमन ठप है। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से ग्रामीणों को राहत देने व नुकसान का मुआवजा देने की मांग की। इस सम्बंध में एडीएम (सहरिया परियोजना) राहुल कुमार मलहोत्रा ने बताया कि प्रभावित इलाकों से सबको सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। कोई भी फंसा हुआ नहीं है। इसी तरह शाहाबाद कस्बे के नरियां मोहल्ले के घरों में 2-2 फीट पानी भर गया। ग्राम देवरी में भी पानी ही पानी नजर आ रहा है। समरानिया कस्बे की दोनों नदियां उफान पर चल रही है। सिरसौद, सेमली फाटक, नारायणखेड़ा की पुलिया पर भी चादर चल रही है। इससे इन क्षेत्रों में सड़क संपर्क टूट गया है। देखे राजेंद्र मेहता की रिपोर्ट 151152076 

 


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात