EPaper SignIn

बारिश में भीगते हुए केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी, 9,808 ने छोड़ी परीक्षा
  • 151044297 - RAJEEV KUMAR 0



जासं गाजियाबाद उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य कृषि सेवा परीक्षा में रविवार को 9808 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पंजीकृत 17327 परीक्षार्थियों में से 7519 ने ही जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।

जासं, गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य कृषि सेवा परीक्षा में रविवार को 9,808 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पंजीकृत 17,327 परीक्षार्थियों में से 7,519 ने ही जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।

परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। रविवार को सप्ताहांत लाकडाउन होने से आटो, ई-रिक्शा कम चले। सड़कों पर जलभराव था। ऐसे में परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में भी परीक्षार्थी परेशान हुए। इस दौरान कई परीक्षार्थी बारिश में भीगते हुए परीक्षा केंद्र पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर भी उनको बारिश से बचाव के इंतजाम नहीं मिले। कई परीक्षा केंद्र के अंदर तक पानी भर गया था। सुबह 11 बजे से चंद मिनट पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इसके बाद 11 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसके बाद केंद्र से बाहर निकले तब भी सड़कों पर पानी भरा था। ऐसे में परेशानी का सामना करते हुए वे वापस अपने घर गए।


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात