EPaper SignIn

मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के बीच बसों का संचालन जारी
  • 151156788 - AMJAD MANSURI 0



मध्य प्रदेश में चालक परिचालक संघ के सचिव योगेंद्र सिसोदिया व चालक परिचालक के प्रदेश संगठन मंत्री कृष्णा दीक्षित ने बताया कि अवैध रूप से वाहनों का संचालन बालसमुद बॉर्डर पर ना जाकर पलसूद ,राजपुर, सेंधवा,बिजासन होकर महाराष्ट्र संचालित हो रही है। कोरोना काल के चलते हमारी परिवहन की बसें शासन के निर्देशानुसार खड़ी है जिससे हम चालक परिचालकों का आर्थिक नुकसान हो रहा है जीवन यापन में कठिनाई आ रही है कई बार शिकायत करने पर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार कि कोई कार्यवाही नहीं की गई चालक परिचालक एसोसिएशन ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा अगर अवैध संचालन नहीं रोका गया चालक परिचालक एसेशन रोकेगा। शासन के द्वारा परमिट पर रोक लगाई गई थी जिसका पालन हम तो कर रहे हैं लेकिन जो प्राइवेट बस वाले शासन के आदेशों का पालन न करते हुए धड़ल्ले से गाड़ियों का संचालन वह आया राजपुर पलसूद होकर कर रहे हैं। अमजद मंसूरी की रिपोर्ट 151156788 

बाइट :- परिचालक प्रदेश संगठन मंत्री कृष्णा दीक्षित

  

 

 

 

 

 

 

 

मध्य प्रदेश में चालक परिचालक संघ के सचिव योगेंद्र सिसोदिया व चालक परिचालक के प्रदेश संगठन मंत्री कृष्णा दीक्षित ने बताया कि अवैध रूप से वाहनों का संचालन बालसमुद बॉर्डर पर ना जाकर पलसूद ,राजपुर, सेंधवा,बिजासन होकर महाराष्ट्र संचालित हो रही है।

 कोरोना काल के चलते हमारी परिवहन की बसें शासन के निर्देशानुसार खड़ी है जिससे हम चालक परिचालकों का आर्थिक नुकसान हो रहा है जीवन यापन में कठिनाई आ रही है कई बार शिकायत करने पर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार कि कोई कार्यवाही नहीं की गई चालक परिचालक एसोसिएशन ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा अगर अवैध संचालन नहीं रोका गया चालक परिचालक एसेशन रोकेगा।

शासन के द्वारा परमिट पर रोक लगाई गई थी जिसका पालन हम तो कर रहे हैं लेकिन जो प्राइवेट बस वाले शासन के आदेशों का पालन न करते हुए धड़ल्ले से गाड़ियों का संचालन वह आया राजपुर पलसूद होकर कर रहे हैं।

बाइट :- परिचालक प्रदेश संगठन मंत्री कृष्णा दीक्षित


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात