EPaper SignIn

केलाखेड़ा चेयरमैन न्यायालय के आदेश पर हटे,अकरम खान ने की आवास पर प्रेस वार्ता!
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



केलाखेड़ा अकरम खान ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि न्यायालय के आदेश पर नगर पंचायत के चेयरमैन पद से हटाए गए हैं जो चेयरमैन के पद पर काबिज थे यह पूरी घटना क्रम आपको बताते हैं मामला यह था दो बच्चों से अधिक होना और इस तथ्य को छुपाना केलाखेड़ा के वर्तमान चेयरमैन हामिद अली को महंगा पड़ गया रुद्रपुर के न्यायधीश उनके चुनाव को अवैध घोषित करते हुए उन्हें पद मुक्त कर दिया केलाखेड़ा नगर पंचायत के चुनावों में हामिद अली ने जब नामांकन दाखिल किया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके दो बच्चे हैं लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं था चुनाव संपन्न हो गया और वे नगर पंचायत के चेयरमैन घोषित कर दिए गए दूसरे नंबर पर रहे थे! अकरम खान ने रुद्रपुर न्यायालय में एक याचिका दायर की और इस घोषणापत्र के विरोध में दस्तावेज एकत्रित कर बताया कि चेयरमैन हामिद अली ने नामांकन दाखिल करते समय जो तथ्य दिए हैं वे गलत हैं और कोर्ट में याचिका दायर कर दी जिसमें अकरम खान के मुकदमे की पैरवी वरिष्ठ एडवोकेट चरनजीत सिंह व शाहिद हुसैन ने की न्यायधीश सुनील तोमर ने अपना फैसला सुनाते हुए साफ किया कि अपनी संतानों को लेकर जो तथ्य चेयरमैन हामिद अली ने प्रस्तुत किए वह गलत पाए गए हैं! लिहाजा उनका नामांकन पत्र खारिज किया जाता है इस आदेश के बाद चेयरमैन हामिद अली अब नगर पंचायत केलाखेड़ा के चेयरमैन नहीं रहे और अब एसडीएम की देखरेख में नगर पालिका के कार्य हो रहे हैं! वही अकरम खान ने कहा कि यदि चुनाव होता है तो हम पुरजोर तरीके से चुनाव में अपनी दावेदारी करेंगे यदि जनता का प्यार मिला तो जो भी केलाखेड़ा में कार्य रुके हुए हैं वह जल्द से जल्द कार्य करवाए जाएंगे! केलाखेड़ा चेयरमैन की जब से सदस्यता रद्द हुई है तभी से अकरम खान के आवास पर बधाई देने वालों का आना जाना जारी है! फास्ट न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता उधम सिंह नगर शाहनूर अली 151045804 


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात