EPaper SignIn

ट्रेन से टकराई बाइक, उड़े परखचे
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



जगेसरगंज स्टेशन के निकट पद्मावत एक्सप्रेस से हुआ हादसा

टक्कर के बाद खड़ी रही ट्रेन, उतर कर भागे यात्री

F.N.I विशाल रावत ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में रेल हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे है। शुक्रवार को दिल्ली से प्रतापगढ़ आ रही पद्मावत एक्सप्रेस बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के चीथड़े उड़ गये। आवाज सुनकर अंदर बैठे यात्री डर गये। उन्हें लगा कि ट्रेन हादसा हो गया। टक्कर के बाद ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही। यात्री उतरकर नीचे भागने लगे। घटना के बाद प्रतापगढ़ अमेठी रूट ठप रहा। सूचना मिलने पर पहुंची आरपीएफ अमेठी ने बाइक को कब्जे में ले लिया। गार्ड एके पांडेय के मेमो पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट की कार्यवाई की गई।सूत्रों के अनुसार अंतू से छूटने के बाद पद्मावत ट्रेन निर्धारित गति से जगेसरगंज की तरफ आ रही थी। स्टेशन से कुछ दूर पहले 913 पोल के निकट ट्रेन पहुंची थी। तभी ड्राइवर श्रीकांत त्रिपाठी की नजर रेल पटरी पर पड़ी। एक बाइक पर दो लोग बैठकर लाइन क्रॉस कर रहे थे। बाइक लाइन में फंस गई। निकाल नहीं पाये। छोड़कर भाग गये। तब तक ट्रेन आ गई। हालांकि ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय दिया। ब्रेक लगाया। स्पीड धीमी हुई। लेकिन ट्रेन बाइक से टकरा गई। उसके टुकड़े हो गये। ड्राइवर ने जगेसरगंज पहुंच कर ट्रेन रोकी। स्टेशन मास्टर को सूचना दी। कंट्रोल मैसेज हुआ। मौके पर पहुंची आरपीएफ लाइन के किनारे पड़ी। बाइक को ले गई। आरपीएफ ने बताया कि दो लोग बाइक के साथ अनाधिकृत तरीक़े से लाइन क्रॉस कर रहे थे। ट्रेन आ गई। जिसके कारण हादसा हुआ है। बाइक वालों की पड़ताल की जा रही है। बता दे कि इसके पहले भी ट्रेन हादसा हो चुका है। रेलवे फाटक तोड़ते हुये कार मालदा टाउन ट्रेन से टकरा गई थी। एक घंटे तक रेल मार्ग ठप रहा। कार चालक को जेल भेज दिया गया। दूसरी घटना में रेल कर्मी द्वारा बाइक रेल पटरी पर डाल गई थी। जिसमें मनकापुर जाने वाली सरयू एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना से बची। इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। पद्मावत एक्सप्रेस तीसरी घटना है। प्रतापगढ़ में सेफ्टी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सुधार के बजाय घटना को छिपाने का प्रयास होता है। जिससे घटनाओं में इजाफा हो रहा है। रात में निरीक्षण करने आये सीनियर डीएमई को भी प्रतापगढ़ में सेफ्टी में खामियां मिली थी।


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात