EPaper SignIn

चार घंटों की बारिश से खड़गपुर हुआ पानी पानी।
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



रेलनगरी खड़गपुर चार घंटों की मूसलाधार बारिश में ही पानी पानी हो गया।जल जमाव के साथ ही तमाम तरह की बुनियादी समस्याएं भी उजागर हो गई।सरकार की कथनी और करनी में अंतर साफ दिखने लगा।आयमा – रामनगर से लेकर छोटा टेंगरा और झपाटापुर तक में भारी जल जमाव देखा गया। खड़गपुर सदर हॉस्पिटल के पास स्थित चैतन्य मंदिर के पास जल जमाव से लोग हलकान होते रहे।ज्ञातब्य हो कि यहाँ संभ्रांत लोगों के घर हैं। खड़गपुर – हावड़ा रेल संभाग को भी क्षति पहुँची है,इसी ट्रैक पर कई बिजली के खंभे उखड़ गए।
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी खाड़ी में कम दबाव के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। कोलकाता-हावड़ा समेत कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बांगोप खाड़ी में कम दबाव के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बुधवार से बारिश शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह से ही कोलकाता और आसपास के जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग का ऐसा पूर्वानुमान है की कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना,के अलावा कोलकाता, मेदिनीपुर, बाँकुड़ा और बर्दवान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।स्थानीय वाशिंदा सरकारी तंत्र से नाखुश हैं और इस दहशत में जीने को मजबूर हैं कि मौसम विभाग का अनुमान सही निकलता है तो हालात बद से बदतर हो जायेंगे।
देखें खड़गपुर से दीपक शर्मा के साथ डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज अजय चौधरी की रिपोर्ट। 

 


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात