EPaper SignIn

अजमेर नगरीय निकाय उपचुनाव में कांग्रेस को झटका, भाजपा ने जीती दोनों सीटें
  • 151113047 - JAYLAL NAGAR 0



राजस्थान अजमेर - राजस्थान में अजमेर जिले के अजमेर नगर निगम के वार्ड संख्या 28 व नगर परिषद किशनगढ़ के वार्ड संख्या 46 में हुए नगरीय निकाय उपचुनाव 2021 के बुधवार को मतगणना पश्चात प्राप्त परिणामों में प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है। दोनों ही सीटों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। अजमेर नगर निगम वार्ड 28 के उपचुनाव में भाजपा की गीता जांगिड ने 783 मतों से कांग्रेस की बेला शर्मा को पराजित किया। वहीं, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 46 के उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भैरव लाल सैनी ने 585 वोट से कांग्रेस के प्रत्याशी पन्नालाल को शिकस्त दी है। नगरीय निकाय उपचुनाव 2021 के लिए बुधवार को हुई मतगणना कुछ ही राउंड में पूरी हो गई। मतगणना को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। उपचुनाव के चुनावी मैदान में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार ही आमने-सामने थे। लिहाजा परिणाम आने में भी ज्यादा देर नहीं लगी। मतगणना पांच राउंड में हुई। मतगणना में एक भी डाक मतपत्र नहीं मिला।

 

देखे राजस्थान से जयलाल नागर की रिपोर्ट 511113047


Subscriber

173796

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात