EPaper SignIn

ए.पी.एम.सी. चेयरमैन की अध्यक्षता में मनाया गया वन महोत्सव
  • 151121586 - ANUP KUMAR 0



 

हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर सदर हमीरपुर के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत लंबलू के तहत गांव ठनकरी में आज वन महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में ए.पी.एम.सी. हमीरपुर के चेयरमैन अजय शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। उन्होंने गांव वासियों एवं महिला मंडल के सदस्यों के साथ मिलकर बेलपत्र, अश्वगंधा, रीठा, आमला सहित अन्य पौधे रोपित किए एवं इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत के हर वार्ड को 51 पौधे उपलब्ध करवाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है जो पर्यावरण संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे पेड़ लगाएं एवं उनकी रक्षा भी करें। पेड़ हमारे जीवन का हिस्सा है एवं पेड़ लगाना तथा इनकी रक्षा करना हमारा धर्म है। बुजुर्गों द्वारा लगाए गए पेड़ आज फल दे रहे हैं एवं वर्तमान पीढ़ी उनका उपभोग कर रहे हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए आज से ही हमें पेड़ लगाने होंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुरक्षित हो सके। अजय शर्मा ने कोरोना काल में अपनी जान गंवा चुके लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर को केंद्रीय मंत्रि परिषद में शामिल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश को गौरव प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का धन्यवाद करने के लिए "एक पेड़ अनुराग ठाकुर जी के नाम" अभियान को आगे बढ़ाएं, ताकि हमीरपुर जिला का धन्यवाद संदेश आदरणीय प्रधानमंत्री जी तक पहुंच सके।id हमीरपुर देखे सदर हमीरपुर  से अनूप कुमार की रिपोर्ट 151121586 


Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात