EPaper SignIn

थाना सिकंन्दराराऊ पर नगर के सम्मानित व्यापारीयो के साथ मीटिंग की गई।
  • 151127048 - ASHOK KUMAR UPADHYAY 0



यूपी के हाथरस जिले के सिकंन्दराराऊ  थाना छेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना सिकंन्दराराऊ में कस्वा के सम्मानित व्यापारी बंधुओ व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ बनाने हेतु मीटिंग की गयी । मीटिंग के दौरान समस्त व्यापारी बन्धुओं की समस्याओं को सुनकर त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया गया। साथ ही व्यापारी बंधुओ को किसी भी तरह की अफवाहो पर ध्यान न देने तथा किसी भी अप्रिय घटना होने की आशंका होते ही तुरन्त थाना स्तर या डायल 112 पर सूचना देने व हर परिस्थिति में सहयोग देने के लिये आश्वस्त किया गया । साथ ही बताया गया कि सभी व्यापारी बंधु अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाए व कम से कम दो कैमरे दुकान के बाहर इस तरह से लगवाए जिससे रोड पर होने वाली गतिविधियो एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके । इसी क्रम में व्यापारी बंधुओ को अवगत कराया गया कि कभी भी रुपयो का लेन देन करते समय पूरी सावधानी बरती जाये तथा ज्यादा कैश बैंक या अन्य जगह ले जाते समय पूरी सावधानी बरते तथा आवश्यकता पडने पर पुलिस का सहयोग ले जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके । कभी भी बैंक में ज्यादा कैश ले जाते समय पूरी सावधानियाँ बरते किसी भी प्रकार की आशंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें ।

साथ ही मीटिंग के दौरान व्यापारी बंधुओ को साईबर अपराधो से बचाव हेतु समस्त उपस्थित व्यापारी बंधुओ को साइबर अपराध की जानकारी दी गयी और बताया कि इंटरनेट के उपयोग की सही जानकारी होने पर साइबर अपराध से बचा जा सकता है। इसी क्रम में एटीएम बूथ में ट्रांजेक्सन करते समय अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित न रहे, बैंक के नाम पर टैलीफोन कॉल पर एटीएम/बैंक अकाउंट्स सम्बन्धी कोई जानकारी जैसे OTP , CVV नम्बर आदि कभी भी किसी से साझा न करे। इंश्यूरेंस कम्पनी, नौकरी.कॉम के नाम से कॉल किये जाने पर बिना वैरीफाई किये कोई जानकारी न दे। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्वीटर, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करे क्योकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर दुरूपयोग कर सकता है। इस प्रकार के एप्स डाउनलोड किये जाते समय प्राईवेसी सम्बन्धी आप्शन का भली-भाती अवलोकन कर ही सहमती/असहमती देते हुए प्रक्रिया पूर्ण करें। फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वालो को कभी अपनी बैंक की डिटेल शेयर न करे । टावर लगाने के नाम पर भी लोगो से ठगी की जाती है इससे बचने हेतु किसी अज्ञात बैंक खाता में पैसा जमा न करे । ठगो द्वारा फर्जी ऑफिस खोलकर, कम ब्याज दर पर अधिक लोन, बिना किसी कागज के आसानी से लोन दिलवाने हेतु फर्जी विज्ञापन प्रसारित किया जाता है और प्रोसेसिंग फीस के रुप में एकाउंट में रुपये जमा करा कर फरार हो जाते है । मोबाइल व सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स के सुरक्षित प्रयोग के बारे में भी बताया गया। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर इंटरनेट प्रयोग किये जाने पर साइबर अपराध के शिकार होने से बचा जा सकता है। जागरूक बने और अपने धन की स्वयं सुरक्षा करने के सिद्धान्त पर काम करें ।
इसी क्रम में मीटिंग में व्यापारी बंधुओ को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत पूरी सावधानी बरते किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें । साथ ही जनपद में लागू साप्ताहिक लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करने व कराये जाने हेतु तथा सभी को मास्क व सैनिटाईजर का नियमित प्रयोग करने के अवगत कराया गया। फास्ट न्यूज इंडिया जिला सवांददाता हाथरस अशोक उपाध्याय 151127048 


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात