EPaper SignIn

डिवाइन नर्सिंग होम-समाजसेवा सर्वोपरि
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



जैसा कि सर्वविदित है, इस समय कोरोना काल में भी खड़गपुर जैसे शहर में रहने वाले एक अच्छे नर्सिंग होम के अभाव से जूझ रहे थे।मरीज एक मात्र खड़गपुर सदर हॉस्पिटल के रहमों करम पर आश्रित थे।लेकिन सभी तरह कीआधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित डिवाइन नर्सिंग होम ने बेहतर इलाज की परिकल्पना को साकार किया है।वैसे तो 2011 से ही मरीजों और जनता की सेवा को समर्पित है लेकिन उस समय मात्र दस बेड ही उपलब्ध थे।अब बेडों की संख्या बढ़ा दी गई है और पोर्टेबल एक्स रे मशीन के साथ गहन चिकित्सा इकाई के अलावा सभी तरह के टेस्ट भी किफायती दर पर उपलब्ध हैं।इस नर्सिंग होम के संचालक व फाउंडर श्री डी महाराणा ने कहा कि इस नर्सिंग होम का एकमात्र उधेश्य समाज सेवा है।लटका झटका कर मरीज को परेशानी में डालना नहीं है।
खड़गपुर में एक अच्छे से उपचार के लिए बहुत ही बेहतरीन विकल्प डिवाइन नर्सिंग होम है। डिवाइन नर्सिंग होम के मुख्यप्रवंधक ड़ी महाराणा सरल स्वभाव के, पेसेंट की पूरी बात सुनने वाले, और उन्हें बड़े ही विनम्रता से बात को समझाने वाले हैं।वही उनकी पुत्री एम महाराणा बहुत ही कोमल स्वभाव की, महिलाओं को बड़े प्यार से समझाने वाली महिला हैं।अस्पताल में लैब संबंधी सुविधाएं बहुत ही बेहतरीन है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और बहुत ही शानदार नर्सिंग होम है। हॉस्पिटल के कर्मचारियों का बहुत ही अच्छा व्यवहार है अगर आप खड़गपुर में एक अच्छे नर्सिंग होम की तलाश में हैं तो इससे बढ़िया कोई विकल्प नहीं है।डिवाइन नर्सिंग होम की स्थापना 2011 में डी महाराणा द्वारा की गयी थी, जो पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर में स्वास्थ्य सेवा (हैल्थकेयर) के आधुनिक रचनाकार के रूप में जाने जाते हैं। शहर के कॉर्पोरेट नर्सिंग होम के रूप में, डिवाइन नर्सिंग होम प्राइवेट हैल्थकेयर की क्रांति का नेतृत्व करने में प्रशंसनीय है।डिवाइन की सम्पदा इसकी सस्ती कीमतें, आधुनिक टेक्नोलोजी पर ध्यान केंद्रित करना है।प्रिवेंटिव हेल्थ केअर के कोंसेप्ट को शुरू करने वाला खड़गपुर में यह प्रथम हॉस्पिटल है। हॉस्पिटल की स्थापना से आज की तारीख तक, सैकड़ो मरीज स्वस्थ होकर नार्मल लाइफ़ जी रहे हैं।

डिवाइनके प्रमुख पेशेंट सेंट्रिक कल्चर में टीएलसी (टेंडर लविंग केयर) है, जो अपने जादू से रोगियों में आशा की किरण जगाता है ताकि जीने की लालसा बलबती रहे।
श्री महाराणा ने कहा कि जरूरतमंदों को यथासंभव सहायता की जाती है।कभी कभी तो ये आलम होता है कि मरीजों को खाने की असुविधा होने पर स्टाफ स्वयम का टिफ़िन उनसे शेयर कर लेते हैं।
श्री महाराणा ने आगे कहा कि इस नर्सिंग होम से नामी गिरामी डॉ जुड़े हुए हैं जैसे डॉ ऐ घोराई,ई एन टी स्पेशलिस्ट डॉ एफ आर खान, डॉ ऐ दास डॉ ऐ पाल, डॉ एच सी रॉय, डॉ एस जाना आदि।दर्ज़न भर डॉक्टरों की टीम सदैव सेवा में मुस्तैद रहती है।डॉक्टरों की टीम में जनरल फिजिशियन से लेकर कैंसर स्पेशलिस्ट तक उपलब्ध हैं।पहलीबार होगा जब खड़गपुर में डायलिसिस यूनिट के साथ एचडीयू यूनिट भी उपलब्ध होगा।इसके अलावा चौबीसों घंटे ऑक्सीजन सप्लाई की ब्यवस्था की गई है और एबीजी मशीन की सहायता से मिनटों में विभिन्न प्रकार के रिपोर्ट पाए जा सकते हैं ताकि त्वरित गति से रोग की पहचान कर उसका निदान किया जा सके।संचालक और प्रबंधक श्री महाराणा ने कहा कि यह एक नर्सिंग होम नहीं है अपितु एक समाज सेवी संस्था है और आने वाले समय में डिवाइन नर्सिंग होम अन्य नर्सिंग होम के लिए एक आदर्श स्थापित करेगा।

खड़गपुर पश्चिम बंगाल से स्टेट इंचार्ज दीपक शर्मा एवं कैमरामैन दीपमहानन्द की रिपोर्ट।


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात