EPaper SignIn

राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से फिर चार लोगों की मौत
  • 151113047 - JAYLAL NAGAR 0



राजस्थान के  अधिकांश जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई। इस बीच, राज्य के चार अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक जगह करीब दो दर्जन पशुओं की मौत हुई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों रविवार व सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से समूचे प्रदेश में करीब 25 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें अकेले आमेर के किले में ही 12 लोगों की जान चली गई थी। बुधवार को तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से जोधपुर के देतावड़ा में आठ साल की एक बच्ची की मौत हो गई। भीलवाड़ा जिले के जाखड़ गांव में खेत में काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई। उसकी पत्नी झुलस गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चित्तौड़गढ़ जिले के सावा गांव में एक महिला और नागौर में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। इसी तरह दौसा जिले के लवाण में बिजली गिरने से घर के बाहर खेल रहे दो बच्चे झ़ुलस गए। पाली जिले के तख्तगढ़ में मंगलवार देर रात बिजली गिरने से 23 पशुओं की मौत हो गई।

 उदयपुर, संवाद सूत्र के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा क्षेत्र के सावा गांव में बुधवार को बारिश के दौरान एक पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में तीन महिलाएं आ गईं। इनमें से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बुधवार दोपहर की है। सावा गांव में बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान बद्रीलाल तेली के खेत में एक पेड़ के नीचे उसके परिवार की तीन महिलाएं पेड़ के नीचे बैठकर खाना खा रही थीं कि अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी। जिसकी चपेट में तीन महिलाएं आ गईं। जिसमें तीनों महिलाएं बुरी तरह झुलस गई थीं।

 उन्हें तत्काल जिले के राजकीय श्रीसांवलियाजी जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के संभागीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस बीच जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल तथा चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्र भान सिंह आक्या भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों का हालचाल जाना और उनके परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। विधायक ने हताहत परिवार को राज्य सरकार की ओर से राहत दिलाने का वादा किया। उधर, मृत महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।डूंगरपुर जिले में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। एक ही बाइक से भाई, बहन और उसका जीजा बाइक से जा रहे थे कि अचानक बारिश शुरू होने पर वह एक पेड़ के नीचे खड़े होकर बारिश थमने का इंतजार कर रहे थे। इस घटना में खूंटवाड़ा निवासी गोविंद (18) पुत्र शंकर बुझ की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन वर्षा और जीजा मुकेश झुलस गए थे। उनका उपचार सागवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
 
देखे राजस्थान से जयलाल नागर की रिपोर्ट 


Subscriber

173748

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात