EPaper SignIn

कोरम पूरा न होने से चुनाव स्थगित
  • 151046122 - SANDEEP GUPTA 0



यूपी के गाजीपुर जिले के जमानियां विकास खंड अंतर्गत खजुहा ग्राम पंचायत के कोटे की दुकान के आवंटन के लिए खुली बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। लेकिन संख्या पूर्ण न होने के कारण चुनाव का कोरम पूरा नहीं हो सका और चुनाव स्थगित कर दिया गया। डीएम के आदेश पर मंगलवार को कोटेदार का चयन किया जाना था। इसकी सूचना ग्राम सचिव ने गांव में दी थी और इसकी मुनादी ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कराई थी। मंगलवार को एडीओ पंचायत अरुण कुमार दूबे‚ सचिव राम नयन चुनाव कराने के लिए पहुंचे। यहां गांव के लगभग 50 से 100 लोग ही खुली बैठक में पहुंचे। जिससे एडीओ पंचायत अरूण कुमार दूबे ने कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर दी। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के मतदाताओं की संख्या के सापेक्ष 2⁄3 लोगों कि उपस्थिति अनिवार्य है। मतदाताओं की उपस्थिति कम होने पर कोराम नहीं पूरा हो सका। कोरम न पूरा होने पर कोटेदार का चयन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। बताया कि इस बार जब भी जिलाधिकारी द्वारा तिथि निर्धारित की जाएगी। उस तिथि पर कोटेदार का चुनाव कार्य संपन्न कराया जाएगा। इस ग्राम सभा के कोटेदार का लाइसेंस निरस्त होने के कारण चुनाव कराया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान छविनाथ सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रदेश सवांददाता संदीप गुप्ता 151046122 


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात