EPaper SignIn
तिरुवनंतपुरम - अगर कांग्रेस कुछ नहीं तो पीएम मोदी डरते क्यों हैं.... दूसरे चरण के चुनाव से पहले खरगे ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा     नई दिल्ली - Umang APP से चंद मिनटों में निकाल पाएंगे PF का पैसा     नई दिल्ली - आज घोषित होंगे एमपी बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री के नतीजे, MPBSE अध्यक्ष करेंगे घोषणा     नई दिल्‍ली - हम अपनी कमजोरी नहीं, इस कारण हारे, Ruturaj Gaikwad ने शिकस्‍त के लिए ठहराया दोषी     आगरा - ब्रज में लापता ‘जातियों का गुरूर’ कहीं विकास के सुबूत से आस तो कहीं चेहरा पैरोकार     नई दिल्ली - RBI ने महाराष्‍ट्र के इस बैंक पर लगा दीं कई पाबंदियां, खातों से एक रुपया भी नहीं निकाल सकेंगे ग्राहक    

बोर्ड परीक्षा फीस को वित्तविहीन शिक्षकों पर खर्च करे सरकार -पवन शर्मा
  • 151127048 - ASHOK KUMAR UPADHYAY 0



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता अशोक कुमार उपाध्याय 151127048 सिकंदराराऊ :- सरकार ने भौतिक रूप से परीक्षाएं न कराए जाने पर स्कूलों को परीक्षा फीस न लेने का निर्देश दिया है। ऐसे में सरकार को भी हाईस्कूल एवं इंटर के बच्चों की बोर्ड परीक्षा फीस वापस वित्तविहीन शिक्षकों के कल्याण हेतु प्रयोग करनी चाहिए । उक्त बातें वित्तविहीन शिक्षक महासभा के आगरा शिक्षक खंड प्रभारी पवन शर्मा ने स्थानीय जे पी एस इंटर कॉलेज में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री का ट्वीट है जिसमें उन्होंने कहा है कि भौतिक रूप से विद्यालय में उपस्थित होकर अगर परीक्षा नहीं होती है तो स्कूल परीक्षा शुल्क नहीं लेंगे तो मैं संज्ञान में लाना चाहता हूं कि परीक्षा शुल्क के रूप में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के बच्चों से लगभग 300 करोड़ रुपए बोर्ड ने लिया है जिसे सरकार परीक्षा केंद्र हेतु परीक्षा कक्ष, निरीक्षक हेतु, सचल दल, मूल्यांकन केंद्र तथा मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों हेतु खर्च करती है । डिप्टी सीएम अपने बयान पर कायम रहते हुए उस राशि का उपयोग शिक्षकों की मदद के लिए करने का कार्य करें। अन्यथा यह तो डिप्टी सीएम का सेल्फ गोल हो जाएगा। अभी एक सप्ताह है। निदान हेतु गंभीरता का परिचय देना चाहिए अन्यथा नर्सरी से बारहवीं तक पढ़ाने वाला लगभग दस लाख शिक्षक प्रदेश में सड़कों पर उतरेंगे। जब एक चाणक्य ने राजनीति की दिशा और दशा बदल दी थी। तो अब तो दस लाख की रोजी-रोटी छीनी है। निदान तो बहुत दूर एक बयान भी इनके हित में नहीं दिया है। सरकार के नुमाइंदो को इन शिक्षकों की वेदना समझते हुए सरकार को अवगत कराने का कार्य करना चाहिए। नहीं तो हर गांव, गली, मोहल्ले में विरोध झेलना पड़ेगा। श्री शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा गांव गरीब एवं मध्यम वर्ग में पटल पर उतरने की स्थिति में नहीं है। फिर भी अधिकारी फर्जी रिपोर्ट लगवाने का कार्य कर रहे हैं। जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। जिन बच्चे ने 2 वर्ष सिलेबस नहीं पढा, अगली कक्षा का भी उनकी समझ में नहीं आएगा। इससे वह कामयाबी की दौड़ से हट जाएंगे। इस मौके पर प्रधानाचार्य महासभा के प्रांतीय संगठन मंत्री नरेश चतुर्वेदी, अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष देवराज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गौतम , उपाध्यक्ष आदित्य बघेल, निखिल स्वामी पवन , नीरज धनगर उपस्थित रहे।

Subscriber

173828

No. of Visitors

FastMail

तिरुवनंतपुरम - अगर कांग्रेस कुछ नहीं तो पीएम मोदी डरते क्यों हैं.... दूसरे चरण के चुनाव से पहले खरगे ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा     नई दिल्ली - Umang APP से चंद मिनटों में निकाल पाएंगे PF का पैसा     नई दिल्ली - आज घोषित होंगे एमपी बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री के नतीजे, MPBSE अध्यक्ष करेंगे घोषणा     नई दिल्‍ली - हम अपनी कमजोरी नहीं, इस कारण हारे, Ruturaj Gaikwad ने शिकस्‍त के लिए ठहराया दोषी     आगरा - ब्रज में लापता ‘जातियों का गुरूर’ कहीं विकास के सुबूत से आस तो कहीं चेहरा पैरोकार     नई दिल्ली - RBI ने महाराष्‍ट्र के इस बैंक पर लगा दीं कई पाबंदियां, खातों से एक रुपया भी नहीं निकाल सकेंगे ग्राहक