EPaper SignIn

विश्व की दूसरी हनुमान प्रतिमा संस्कार ऋषि जी ने बताया
  • 151126731 - SHYAM PARMAR 0



मध्य प्रदेश उज्जैन जिले तहसील बडनगर के ग्राम खरसोद जीर्णोद्धार खेड़ापति हनुमान मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का मंगलवार को कलश यात्रा ,मूर्ति स्थापना और रुद्राहवन के साथ पूर्णाहुति संस्कार धाम घटवास के ऋषि पंडित दिनेश त्रिवेदी के सानिध्य में की गई । तीन दिवस तक चले इस महोत्सव मे पंडित हरीश व्यास के आचार्यत्व में पं.प्रदीप शर्मा , पं. राजेश शास्त्री , पं.पवन शर्मा द्वरा वैदिक मंत्रोच्चार से प्रथम दिवस हिमाद्रि ,नो ग्रह स्थापित करा रुद्राहवन आरम्भ कर महोत्सव प्रारम्भ किया गया । प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का उतारा चोला :- आचार्य हरीश व्यास ने बताया कि ग्रामीणों का मत था कि यथा स्वरूप में ही मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करदी जाए किन्तु शास्त्रोक्त यह कार्य मान्यता नहीं देता इस लिए वैदिक मंत्रोपचार के साथ हनुमान प्रतिमा से चोला उतारा गया ।प्रतिमा पर से लगभग एक किवंटल चोला निकला जिसे उतारने में पांच से छः घण्टे का समय लगा । हनुमान प्रतिमा का चोला उतरते ही एक अद्भुत दिव्य रुद्र स्वरूप के दर्शन हुए ।जिसे आज तक किसी भी ग्रामीण ने देखा था ।दिव्य स्वरूप को देख सभी ग्रामवासी आश्चर्यचकित हो उठे । विश्व की दूसरी हनुमान प्रतिमा :- संस्कार ऋषि ने बताया कि आपके यहा जो यह हनुमान प्रतिमा चोला उतरने के बाद अपने मूल स्वरूप में आई है ।ऐसी प्रतिमा विश्व मे दो ही जगह है एक इंदौर से 35 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर मार्ग पर स्थित ओखलेश्वर धाम में ओर दूसरी खरसोद खुर्द में । देखे श्याम परमार की रिपोर्ट 151126731

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात