EPaper SignIn

उदयपुर के प्रतापनगर थाने में बंदी ने किया आत्महत्या का प्रयास
  • 151113047 - JAYLAL NAGAR 0



राजस्थान: शहर के प्रतापनगर थाने में सोमवार को एक बंदी के आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से पुलिसकर्मियों हतप्रभ रह गए और बंदी को तत्काल चिक्तिसा सुविधा उपलब्ध कराई। हालात सामान्य पाए जाने के बाद पुलिस ने बंदी के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार बंदी उत्तर प्रदेश के औरंगाबाद जिले के ओलिया गांव है और उदयपुर के कानपुर गांव में किराए के मकान में रहता था। वह यहां चौकसी हेरेयुस प्राइवेट लिमिटेड में कार्य करता था। बताया गया कि चौकसी इंडस्ट्रीज में प्लेटीनम सहित महंगी धातुओं को काम लिया जाता है और दैनिक कार्य के बाद हर धातु के उपयोग और बची धातु का हिसाब करने के बाद ही मजदूरों, कामगारों तथा अन्य कर्मचारियों को छुट्टी मिलती है और उन्हें इंडस्ट्रीज से बाहर घर जाने दिया जाता है। पिछले दिनों कार्य के बाद किए गए हिसाब की जांच में एक किलो आठ सौ ग्राम चांदी कम पाई गई। फैक्ट्री प्रबंधन ने इसकी अंदरूनी जांच की तथा इस संबंध में प्रबंधन ने कुछ कामगारों से पूछताछ भी की। इस मामले में कामगार दिनेश शर्मा के संदिग्ध व्यवहार तथा उसके जांच में सहयोग नहीं किए जाने पर फैक्ट्री प्रबंधक संदीप मिश्रा ने दिनेश शर्मा के खिलाफ प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह को सौंपी गई थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में दिनेश शर्मा की लिप्तता सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया था। थाने के बंदी गृह में उसे रखा गया। पुलिसकर्मी अपने-अपने कार्य में व्यस्त थे और इसी दौनान बंदी गृह में दिनेश शर्मा ने उसके बिछाने के लिए दी गई दरी को फाड़कर रस्सी बना ली तथा गले में फांसी का फंदा डालकर झूल गया। इससे पहले कोई बड़ा हादसा घटित होता हैड कांस्टेबल प्रकाश की नजर उस पर पड़ गई और उसने तत्काल दिनेश को संभाला तथा फंदे से मुक्त किया। देखे राजस्थान से जयलाल नागर की रिपोर्ट 151113047

Subscriber

173780

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात