EPaper SignIn

टोल से बचने के लिए रखते थे फर्जी पुलिस कार्ड:असली पुलिस को नाकाबंदी में पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड दि
  • 151113047 - JAYLAL NAGAR 0



राजस्थान: चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से फर्जी पुलिस की आईडी, 10 एटीएम कार्ड और पुलिस की वर्दी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा वंडर चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान नीमच की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस ने रोका। चालक के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने पुलिस की आईडी कार्ड दिखाया और नाकाबंदी से बचने की कोशिश की। पुलिस को शक होने पर उन्होंने नीचे उतरने के लिए कहा। इस बात से घबराकर आरोपियों ने कार भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने रोक कर गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान उसमें पुलिस की फर्जी आईडी, 10 एटीएम कार्ड और वर्दी की सामग्री मिली, जो पुलिस ने जब्त कर ली। दोनों से नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम जोधपुर निवासी अभय पुत्र बद्रीनरायण जोशी और वीरेंद्र पुत्र बागा राम विश्नोई होना बताया। अवैध कामों के लिए पुलिस की वर्दी और आईडी कार्ड का करते हैं गलत इस्तेमाल निंबाहेड़ा सदर थाना अधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि दोनों आरोपी अवैध काम करने या तस्करी करने में पुलिस की आईडी कार्ड और वर्दी का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी गाड़ी को कोई रोके नहीं। यह टोल से भी बचने के लिए वहां भी पुलिस का रौब दिखाकर निकल जाते हैं। पुलिस की आईडी के जरिए लोगों को डराते- धमकाते और ठगी करते हैं। थानाधिकारी टेलर ने बताया कि आज तक किन-किन क्षेत्रों में उन लोगों ने पुलिस की आईडी का गलत इस्तेमाल किया है, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। राजस्थान से जयलाल नागर की रिपोर्ट 151113047

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात