EPaper SignIn

राजस्थान में एक-एक कर होती रही नियुक्तियां
  • 151113047 - JAYLAL NAGAR 0



राजस्थान में पिछले साल पायलट की बगावत के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और तत्कालीन कोषाध्यक्ष स्व.अहमद पटेल की मौजूदगी में तय हुआ था कि राज्य सत्ता व संगठन में होने वाले सभी फैसलों में पायलट की राय मानी जाएगी। लेकिन एक दर्जन से अधिक सेवानिवृत आईएएस अधिकारियों को नियुक्तियां देते समय पायलट से बात तक नहीं की गई। पायलट का कहना है कि आलाकमान द्वारा किया गया वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है । सीएम ने पूर्व आईएएस अधिकारी गोविंद शर्मा, अरविंद मायाराम को खुद का सलाहकार बनाया। फिर पूर्व पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव को राज्य लोकसेवा आयोग का चेयरमैन,पूर्व मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता को मुख्य सूचना आयुक्त,पूर्व आईपीएस अधिकारी हरिप्रसाद को राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया। राम लुभाया को जवाबदेही कमेटी का चेयरमैन,जी.एस.संधु को पट्टा वितरण अभियान की कमेटी का चेयरमैन बनाया गया। संधु पिछली वसुंधरा सरकार में जमीनों के पट्टे आवंटन के मामले में जेल जा चुके हैं। जगरूप यादव और मातादीन शर्मा को सिविल सेवा प्राधिकरण का सदस्य व बन्ना लाल को वित्त आयोग का सचिव बनाया गया। इसी तरह सीएम के गृह जिले जोधपुर की संगीता बेनीवाल को बाल अधिकारिता आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया । राजस्थान से जयलाल नागर की रिपोर्ट 151113047

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात