मैड्रिड स्पेन में समुद्र किनारे ऊंची लहरों और तेज हवाओं का कहर, तट पर खड़े चार लोगों की मौत नई दिल्ली छिछोरे के एसिड हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, फिल्म में निभाया था Sushant Singh Rajput के जिगरी यार का किरदार नई दिल्ली कोई कह रहा साजिश तो कोई उठा रहा यूपी सरकार पर सवाल, मुख्तार अंसारी की मौत पर नई दिल्ली 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए 9-10 फीसदी की दर से विकास की जरूरत,अमिताभ कांत ने कही बड़ी बात नई दिल्‍ली 45 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे Virat Kohli, टॉप-5 की लिस्‍ट में हुए जबरदस्‍त बदलाव नई दिल्ली आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट नई दिल्ली Mahindra Thar 5-Door से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, पहले से बदल जाएगी ये Off-Road SUV नई दिल्ली राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा मुंबई इंटरनेट की वजह से स्टार्स की लाइफ बनी तमाशा, Raveena Tandon ने बताया- लोगों के मन में नहीं है जिज्ञासा
EPaper SignIn
मैड्रिड - स्पेन में समुद्र किनारे ऊंची लहरों और तेज हवाओं का कहर, तट पर खड़े चार लोगों की मौत     नई दिल्ली - छिछोरे के एसिड हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, फिल्म में निभाया था Sushant Singh Rajput के जिगरी यार का किरदार     नई दिल्ली - कोई कह रहा साजिश तो कोई उठा रहा यूपी सरकार पर सवाल, मुख्तार अंसारी की मौत पर     नई दिल्ली - 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए 9-10 फीसदी की दर से विकास की जरूरत,अमिताभ कांत ने कही बड़ी बात     नई दिल्‍ली - 45 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे Virat Kohli, टॉप-5 की लिस्‍ट में हुए जबरदस्‍त बदलाव     नई दिल्ली - आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट     नई दिल्ली - Mahindra Thar 5-Door से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, पहले से बदल जाएगी ये Off-Road SUV     नई दिल्ली - राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा     मुंबई - इंटरनेट की वजह से स्टार्स की लाइफ बनी तमाशा, Raveena Tandon ने बताया- लोगों के मन में नहीं है जिज्ञासा    

पेट्रोल पम्पों पर गरजे कांग्रेसी,महंगाई से आमजन की कमर टूट गई है,लेकिन केंद्र को इसकी कोई चिंता नहीं
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



फास्ट न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता उधम सिंह नगर शाहनूर अली 151045804 खबर उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर से है!देहरादून/ हल्द्वानी/रूद्रपुर/गदरपुर/ काशीपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आ“वान पर प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर सुबह 11 बजे से एक घंटा तक विधानसभावार प्रदर्शन किया गया। देहरादून में पार्टी के मुख्यालय में हुए प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए।अध्यक्ष ने कहा कि पेट्रो उत्पादों में हो रही बढ़ोत्तरी का सीधा असर महंगाई के रूप में सामने आ रहा है। महंगाई से आमजन की कमर टूट गई है, लेकिन केंद्र को इसकी कोई चिंता नहीं। कहा कि यदि केंद्र ने पेट्रो उत्पादों की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी वापस नहीं ली तो कांग्रेस जनआंदोलन शुरू करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कोरोना से जूझ रहे आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है। हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित पेट्रोल पंप पर  कांग्रेस  कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पोस्टर बैनर लेकर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश भी शामिल हुई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश में केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में विफल साबित हो रही है। आजादी के बाद तेल के दाम पहली बार सौ रूपये के पार पहुंच गये है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई और गैस पेट्रोल और डीजल सहित सरसों के तेल की कीमत आसमान छू रही है जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केद्र सरकार को एक्साईज टैक्स समाप्त कर जनता को राहत देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोग केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों से परेशान हो चुके हैं।महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल के नेतृत्व में प्रदर्शन को पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेल, रसोई गैस से लेकर घरेलू उपयोग की हर चीज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।रूद्रपुर-महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवाहन पर बढ़ती महंगाई व बेतहाशा पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि के खिलाफ डीडी चैक के पास पैट्रोल पंप के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर पूर्व मंात्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार भाजपा सरकार का नारा देने वाली केंद्र की सरकार ने पूरे देश को महंगाई की मार में झोंक दिया है एक तरफ यवाओं की नोकरी जा चुकी है और व्यापारियों का व्यापार चैपट हो चुका है और दूसरी और सरकार आये दिन पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर लूटने का कार्य कर रही है यह सरकार हर मोर्चे पर फैल हो चुकी है ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि आज आम जनता ात्रस्त है 1 साल के अंदर अंदर 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी पेट्रोलियम पदार्थों में की गई है पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ोतरी से हर चीज में महंगाई हो गई है। महिलाओं का रसोई का बजट बिगड़ गया है आज सरसों का तेल 200 के पार हो चुका है। तनेजा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 50 पैसे भी डीजल और पेट्रोल में वृद्धि होने पर भाजपा के कार्यकर्ता पूरे देश में हंगामा खड़ा कर देते थे आज वह कार्यकर्ता कहां छुपे बैठे हैं। अपनी सरकार के खिलाफ आवाज क्यो नही उठा रहे है क्या आज उनका जमीर मर चुका है। तनेजा ने कहा कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के बड़े हुए दाम वापिस लेकर आम जनमानस को राहत देने का काम करे नही तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को उग्र करेगी। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ,पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडे , नगर महामंात्री राजीव कामरा, ब्लाॅक अध्यक्ष दिनेश पंत ,यूथ कांग्रेस प्रदेश संयोजक राघव सिंह ,पार्षद मोहन खेड़ा, बाबू खान, प्रीति साना ,एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष चेतन भट्टð ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप अधिकारी ,मोनिका ढाली,उमा सरकार,आकांशा रस्तोगी ,चंद्रशेखर डब्लू ,रामकृष्ण कनौजिया ,रामधारी गंगवार ,फैज राज खान ,विजय मंडल अदि कार्यकर्ता मौजूद थे। उधर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आज गदरपुर रोड स्थित एसपीटी पेट्रोल पम्प पर ंसरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि शीघ्र वापस लेने की मांग की। इस दौरान संदीप चीमा ने कहा कि कोरोना काल में आम आदमी रोजी रोटी का इंतजाम भी मुश्किल से कर रहा है ऐसे कठिन समय में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाकर सरकार संदेवदनहीनता का परिचय दे रही है। कोरोना से पूरा जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है ऐसे समय में लोगों को राहत देने के बजाय सरकार महंगाई बढ़ाकर जले में नमक छिड़कने का काम कर रही है। संवेदनहीन हो चुकी भाजपा सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी। श्री चीमा ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़कर हिसाब चुकता करेगी। इस दौरान ग्राम प्रधान कावल सिंह, बीडीसी सदस्य कौशल विश्वास, राकेश चैधरी, शनि जायसवाल, आशीष यादव, रूपेन्द्र प्रताप सिंह, अरूण कुमार, अभय सिंह, नितीश सिंह, प्रवीर यादव, पंकज यादव, अमित सिंह, हरिओम, धीरज सिंह, सौरभ सिंह, आदर्श सिंह, शिवम मुंजाल, जसपवन चीमा, आकाश चीमा, सुखविंदर सिंह, परविंदर सिंह, महेन्द्र पाल सिंह आदि समेत कई लोग मौजूद थे। गदरपुर- बढ़ती हुई महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ महिला कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस कमेटी के संयुत्तफ तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने हजारीलाल पेट्रोल पंप के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ दरी बिछाकर सांकेतिक धरना दिया और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में की गई बढ़ोतरी को कम किए जाने की मांग की। शुक्रवार को महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रीना कपूर, कांग्रेस कमेटी के ब्लाॅकध्यक्ष नासिर हुसैन और नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी के संयुत्तफ नेतृत्व में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता हजारीलाल पेट्रोल पंप के सामने एकात्र हुए जहां उन्होंने दरी बिछाकर केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती हुई महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में की गई वृद्धि के विरोध में सांकेतिक धरना दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में महंगाई विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां भी पकड़ी हुई थी। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रीना कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार की महंगाई की अमरबेल से आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। वहीं, आए दिन पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में हो रही वृद्धि से जनता और किसान भी प्रभावित हो रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सांकेतिक धरने के दौरान जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बेहड, कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव प्रीत ग्रोवर, टीकम खेडा, राजीव ग्रोवर, युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवत्तफा वरुण कपूर, प्रदेश सचिव मन्नु चैधरी, सांसद प्रतिनिधि भीम ठुकराल, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, कृष्ण लाल बात्रा, गुरबाज सिंह विर्क, सुनब्बर अली सलमानी, शाकिर अली, रोबिन हंस, मंगत राम बात्रा, इरफान अली, विशू मक्कड, साहिल गुम्बर, पारस धवन, ब्रजेश कुमार बिल्लन, चंकी कामरा, शहवाज खान, इमरान अली, श्याम ठुकराल, रेखा रावत, गीता दुम्का, पायल बजाज, अफरोज जहां, उषा रानी एवं सोनी पाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। काशीपुर- महानगर कांग्रेस कमेटी ने आज पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो के विरोध में प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन यहाँ मानपुर रोड स्थित शर्मा पेट्रोल पंप के पास किया गया। महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस शासन में पेट्रोल डीजल व घरेलू गैस सिलेंडर के दामों पर नियंात्रण था। कांग्रेस का इतिहास देशवासियों के ही व हर वर्ग के लिए विकास की गति को आगे बढ़ाने का कांग्रेस शासन रहा था जनता खुश थी, परंतु भाजपा के जुमले बाजो ने महंगाई के चाबुक से हर वर्ग प्रत्येक व्यत्तिफ की आत्मा को झिझोड़ कर रख दिया है।प्रदर्शन में मौजूद लोगों में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट इंदर सिंह एडवोकेट अरुण चैहान जय सिंह गौतम, अलका पाल गीता चैहान जितेंद्र सरस्वती मुशर्रफ हुसैन सचिन नाडिग एडवोकेट महेंद्र बेदी आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Subscriber

173808

No. of Visitors

FastMail

मैड्रिड - स्पेन में समुद्र किनारे ऊंची लहरों और तेज हवाओं का कहर, तट पर खड़े चार लोगों की मौत     नई दिल्ली - छिछोरे के एसिड हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, फिल्म में निभाया था Sushant Singh Rajput के जिगरी यार का किरदार     नई दिल्ली - कोई कह रहा साजिश तो कोई उठा रहा यूपी सरकार पर सवाल, मुख्तार अंसारी की मौत पर     नई दिल्ली - 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए 9-10 फीसदी की दर से विकास की जरूरत,अमिताभ कांत ने कही बड़ी बात     नई दिल्‍ली - 45 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे Virat Kohli, टॉप-5 की लिस्‍ट में हुए जबरदस्‍त बदलाव     नई दिल्ली - आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट     नई दिल्ली - Mahindra Thar 5-Door से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, पहले से बदल जाएगी ये Off-Road SUV     नई दिल्ली - राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा     मुंबई - इंटरनेट की वजह से स्टार्स की लाइफ बनी तमाशा, Raveena Tandon ने बताया- लोगों के मन में नहीं है जिज्ञासा