EPaper SignIn

काशीपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में सदस्यता फार्म जमा को लेकर जांच टीम पहुंची
  • 151110606 - MOHAMMAD SHAHEED 0



उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के बाजपुर में काशीपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसमें सदस्यता फार्म व शुल्क जमाना ना होने की शिकायत पर आज अपर जिला सहकारी अधिकारी टीम के साथ जांच करने बाजपुर शाखा में पहुंचे। बता दें कि काशीपुर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक की चुनाव प्रक्रिया के तहत 12 जुलाई को चुनाव होना है। जिसको लेकर सदस्यता फार्म व शुल्क जमा कराएं जा रहे हैं। कुंडेश्वरी निवासी अम्बिक चौधरी ने मई माह के प्रथम सप्ताह में 367 फार्म शुल्क सहित बैंक के कर्मचारियों के पास जमा करने को दिए थे।जिसकी रिसीविंग भी उनके पास है। जब अम्बिक चौधरी 27 मई को जमा किए हुए फार्म की रशीद लेने बैंक पहुंचे तब बैंक मैनेजर द्वारा उन्हें यह कहकर कि फार्म व शुल्क जमा ना होने के कारण उन्हें 240 फार्म वापस कर दिए गए।जिसको लेकर अम्बिक चौधरी व बैंक मैनेजर गुरदीप अरोरा में नोकझोंक भी हुई थी देखें बाजपुर से मोहम्मद शहीद की रिपोर्ट 151110606

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात