EPaper SignIn

वाहन चैकिंग में काटे जाते है व्यापारियों के चालान
  • 151118414 - IRFAN ANSARI 0



यूपी के जालौन जिले के कस्बा कालपी में जिस जगह नगर के फुलपावर चौराहे में वाहन चेकिंग की जाती है उसी नगरपालिका रोड में सारा दिन बर्दीधारी वगैर मास्क और वगैर हेलमेट के फर्राटे भरते है।। ठीक इसी क्रम में आज भी वहान चैकिंग हुई जिसमें बाजार बंद का टाईम होने पर व्यापारी दुकाने बन्द करके घर को लौट रहे थे तभी वाहन चेकिंग पर वाहनों को रोक लिया गया और हेलमेट पर चालान काटा गया, बाकी, ट्रिपलिंग, कागज न होने पर भी चालान काटे जाते है,लेकिन जर्जर पड़ी सड़क पर थोड़ी दूर में मार्केट और बाजार रोड में हैलमेट की वजह से व्यापारीयों का चालान काटा जाता है जबकि सारा दिन बर्दीधारी सिपाही उसी सड़क से गुजरते रहते है इसी तरह आज जब दुपहिया वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी नगरपालिका बाजार रोड के नजदीक हाइवे की सर्विस रोड से बर्दीधारी वगैर मास्क और वगैर हेलमेट के ही गुजर जाता है।क्या सारे नियम कानून सिर्फ जनता के लिए ही है या सभी के लिए।। सवाल पूछने पर अगर धमकी मिले कि उल्लंघन में चार्ज और लगा दो तो यहां कानून क्या रह गया और जनता की सुरक्षा के लिए तैनात सिपाही खुद नियम तोड़े तो कोई कार्यवाही नही वही जनता लॉकडाउन की मार झेल चुकी है दूसरी तरफ नाम और चेहरा देख किसी को वगैर चैकिंग के निकलने दिया जाए और किसी का चालान काटा जाए तो ये कौनसे नियम के अंतर्गत आता है। देखे कालपी से इरफान अंसारी की रिपॉर्ट

Subscriber

173753

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात