EPaper SignIn

अनुष्का शर्मा ने शेयर किया हेल्पलाइन नंबर
  • 151150653 - YATINDRA 0



अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस की इस महामारी में प्रेग्नेंट व हाल ही में मां बनी महिलाओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शेयर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी के जरिए इसकी जानकारी शेयर की। उन्होंने स्टोरी में लिखा कि प्रेग्नेंट महिलाओं की मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध है राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम। अनुष्का ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि नेशनल कमीशन फॉर वीमेन ने 'हैप्पी टू हेल्प' पहल के तहत प्रेग्नेंट व हाल ही में मां बनी महिलाओं को मेडिकल हेल्प देने के लिए हेल्पलाइन नंबर शेयर किया है। उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल हेल्प प्रदान करने के लिए नेशनल कमीशन फॉर वीमेन की टीम 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। अनुष्का ने लिखा, "नेशनल कमीशन फॉर वीमेन ने अपनी 'हैप्पी टू हेल्प' पहल के तहत 24*7 व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर- 9354954224 लॉन्च किया है, जो उन प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए है जिन्हें मेडिकल हेल्प की जरूरत है! मेडिकल हेल्प देने के लिए नेशनल कमीशन फॉर वीमेन की टीम 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।" अनुष्का और विराट ने हाल ही में कोविड रिलीफ के लिए फंडरेजर शुरू किया था। दोनों ने 11 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा किया है। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके अपने फैन्स को धन्यवाद भी कहा था। अनुष्का ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "आप सबने जो एकजुटता दिखाई है, वह देखकर चकित हूं। हम गर्व के साथ यह बता रहे हैं कि हमने शुरुआती टारगेट से ज्यादा फंड इकठ्ठा कर लिया है और यह जिंदगियां बचाने में काफी मदद करेगा। भारत के लोगों की मदद में गर्मजोशी के साथ समर्थन करने के लिए शुक्रिया। यह आप सबके बगैर मुमकिन नहीं था। जय हिंद।"

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात