EPaper SignIn

सिंगल चार्ज में 510 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देगी Kia EV6, महज 18 मिनट में हो जाएगी 80 परसेंट चार्ज
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0



नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरियाई कार निर्माता कंपनी Kia Corporation की तरफ से जानकारी दी गई है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 को ग्राहकों का जमकर रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि बिक्री शुरू होने से पहले ही Kia EV6 को यूरोप में जमकर ऑर्डर्स मिल रहे हैं। इन ऑर्डर्स की संख्या 7,000 यूनिट्स तक पहुंच गई है। इतनी भारी संख्या में इस इलेक्ट्रिक कार को जो ऑर्डर्स मिले हैं वो ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी समेत कुछ अन्य देशों से आए हैं। जानकारी के अनुसार किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन साल के मध्य तक शुरू कर सकती है। प्रोडक्शन शुरू होने के बाद फिर इस कार की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। ग्लोबल मार्केट में इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की काफी डिमांड है। ऐसे में कंपनी भी काफी तेजी से इस इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। आपको बता दें किया मोटर्स ने अपनी इस क्रॉस ओवर इलेक्ट्रिक कार को पिछले महीने लांच किया था। इस कार्य के लिए 21016 फ्री ऑर्डर्स भी मिले थे जो कि पहले दिन के आंकड़े हैं। साउथ कोरिया में इस इलेक्ट्रिक कार को इतनी भारी संख्या में आर्डर मिले थे और यह एक बड़ा रिकॉर्ड भी है। आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार को एक डेडीकेटेड प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। Kia EV6 को E-GMP प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है जो ख़ास तौर से इलेक्ट्रिक कारों के लिए बनाया गया है। ये वही प्लेटफ़ॉर्म है जो Hyundai IONIQ 5 में इस्तेमाल किया जाएगा। अगर बात करें डाइमेंशन की तो EV6 की लम्बाई 4,680 mm, चौड़ाई 1,880 mm और ऊंचाई 1,550 mm है। इस कार का व्हीलबेस 2,900 mm का है। Kia EV6 दो इलेक्ट्रिक मोटर्स की मदद से 577 hp की बेहतरीन पावर जेनरेट करती है। इस एसयूवी को जीरो से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में महज 3.5 सेकेण्ड का समय लगता है। ताजा राष्ट्रीय स्पेशल टी20 लीग चुनाव 2021 जागरण प्ले दुनिया शिक्षा Vishwash News मनोरंजन जॉब्स टेक ज्ञान लाइफस्टाइल बिजनेस पॉलिटिक्स क्रिकेट फोटो गैलरी ऑटो आम मुद्दे कैरियर जोक्स Book Ad सिंगल चार्ज में 510 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देगी Kia EV6, महज 18 मिनट में हो जाएगी 80 परसेंट चार्ज newimg/06052021/06_05_2021-kia_21619843.jpg सिंगल चार्ज में 510 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देगी Kia EV6 किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन साल के मध्य तक शुरू कर सकती है। प्रोडक्शन शुरू होने के बाद फिर इस कार की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। ग्लोबल मार्केट में इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की काफी डिमांड है। Vineet Singh Thu, 06 May 2021 01:04 PM (IST) Facebook Twitter whatsapp नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरियाई कार निर्माता कंपनी Kia Corporation की तरफ से जानकारी दी गई है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 को ग्राहकों का जमकर रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि बिक्री शुरू होने से पहले ही Kia EV6 को यूरोप में जमकर ऑर्डर्स मिल रहे हैं। इन ऑर्डर्स की संख्या 7,000 यूनिट्स तक पहुंच गई है। इतनी भारी संख्या में इस इलेक्ट्रिक कार को जो ऑर्डर्स मिले हैं वो ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी समेत कुछ अन्य देशों से आए हैं। जानकारी के अनुसार किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन साल के मध्य तक शुरू कर सकती है। प्रोडक्शन शुरू होने के बाद फिर इस कार की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। ग्लोबल मार्केट में इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की काफी डिमांड है। ऐसे में कंपनी भी काफी तेजी से इस इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। आपको बता दें किया मोटर्स ने अपनी इस क्रॉस ओवर इलेक्ट्रिक कार को पिछले महीने लांच किया था। इस कार्य के लिए 21016 फ्री ऑर्डर्स भी मिले थे जो कि पहले दिन के आंकड़े हैं। साउथ कोरिया में इस इलेक्ट्रिक कार को इतनी भारी संख्या में आर्डर मिले थे और यह एक बड़ा रिकॉर्ड भी है। आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार को एक डेडीकेटेड प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह भी पढ़ें Citroen Ami Cargo को कंपनी ने किया लॉन्च, महज 6.55 लाख रुपये है इस माइक्रो कार की कीमत Kia EV6 को E-GMP प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है जो ख़ास तौर से इलेक्ट्रिक कारों के लिए बनाया गया है। ये वही प्लेटफ़ॉर्म है जो Hyundai IONIQ 5 में इस्तेमाल किया जाएगा। अगर बात करें डाइमेंशन की तो EV6 की लम्बाई 4,680 mm, चौड़ाई 1,880 mm और ऊंचाई 1,550 mm है। इस कार का व्हीलबेस 2,900 mm का है। Kia EV6 दो इलेक्ट्रिक मोटर्स की मदद से 577 hp की बेहतरीन पावर जेनरेट करती है। इस एसयूवी को जीरो से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में महज 3.5 सेकेण्ड का समय लगता है। यह भी पढ़ें 2021 Volkswagen Tiguan का वर्ल्ड प्रीमियर से पहले कंपनी ने जारी किया टीजर, बदलावों की लंबी सूची के साथ भारत में लॉन्च को लेकर जानें क्या है रिपोर्ट इस कार में 800 वोल्ट का चार्जिंग सिस्टम दिया गया है जिसकी बदौलत EV6 महज 18 मिनट में 10% से 80% फीसद तक चार्ज हो जाती है। आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को आप महज 4 मिनट 30 सेकेंड की चार्जिंग में 100 की दूरी तक चलाने लायक चार्ज कर सकते हैं। दावे के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 510 किलोमीटर है। Kia EV6 577 HP की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी साथ ही साथ ये सिंगल चार्ज में 510 kms की रेंज देगी।

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात