EPaper SignIn

नौनिहालों ने दिखाए कराटे के हुनर
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर अंतर्गत खड़गपुर शहर के कौशल्या स्थित हरानाथ आश्रम के प्रांगण में कराटे रैंक प्रोमोशन का आयोजन किया गया। विवेक दोजो के संचालक विवेक पॉल एयर फोर्स स्टेशन क्लैकुंडा के कराटे कोच हैं। इस आयोजन का मुख्य उधेश्य स्वनिर्भरता को आगे बढ़ाना है। इस आयोजन में 124 छात्रों ने हिस्सा लिया और अपने हुनर का खुल कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कोच विवेक पॉल ने कहा कि अनुशासन और एकाग्रता की शक्ति को अपनाता है और उनको परिवार और सामाजिक जीवन के कार्य के लिए अनुप्रयोग करता है। इस तरह कराटे हमारे जीवन की संरचना में शामिल होता है,।कराटे आत्म-रक्षा का एक दक्ष रूप है। छात्रों को संभावित खतरनाक स्थितियों को टालने के लिए एक आंतरिक जागरूकता विकसित करना भी सिखाया जाता है। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से स्टेट इंचार्ज दीपक शर्मा के साथ कैमरामैन दीप महानन्द की रिपोर्ट। 151018477

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात