EPaper SignIn

धूमधाम से मना ओडिशा दिवस
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



पश्चिम बंगाल के पश्चिम जिला मिदनापुर अंतर्गत खड़गपुर के जगन्नाथ मंदिर परिसर में उत्कल दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर खड़गपुर रेल मंडल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान उपस्थित थे। बताते चले कि मुख्य वक्ता श्रीमती प्रिया प्रधान के अलावा जगन्नाथ मंदिर कमेटी के सेक्रेटरी ज्योतिबास साहू, डॉ सुशील कुमार बेहेरा, डॉ जैसवाल, के अलावा वरिष्ठ डी एस टी विजय कुमार दास के अलावा ढ़ेरों लोग उपस्थित रहे। वहीं अपनी विशिष्ट योग्यता, समाजसेवी विचारधारा के लिए प्रिय ओडिशा 2020 का खिताब श्रीमती प्रिया प्रधान को दिया गया। आपको बता दे कि श्रीमती प्रिया प्रधान के पहले यह सम्मान मात्र तीन विशिष्ट व्यक्तियों, खड़गपुर आई आई टी के भूतपूर्व निर्देशक दामोदर आचार्या, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमूल्य पटनायक, खड़गपुर रेलवे वर्कशॉप के सीनियर एफ ए आर के पांडा को ही दिया गया था। इसके साथ ही मंदिर कमेटी ने बताया कि अपने सर्वांगीण प्रतिभा के लिए सेरव्वो प्रमुख श्रीमती प्रधान को इस सम्मान से नवाजा गया हैं । उन्होंने अपने आर्गेनाईजेशन के माध्यम से कोरोना काल में लगभग 9000 पी पी ई किट, मास्क, सैनीटाइजर,श्रमिक ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को यथासंभव सहायता करने के अलावा अपनी संस्कृति, विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया। पश्चिम बंगाल से दीपक शर्मा की रिपोर्ट 151018477

Subscriber

173739

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात