EPaper SignIn

महिला सशक्तिकरण के अवसर पर कवियत्री श्रीमती वर्षा जी से बातचीत
  • 151116542 - LATA GUPTA 0



खबर है छतीसगढ़ के बिलासपुर जिले से महिला सशक्तिकरण के अवसर पर कवियत्री श्रीमती वर्षा जी से बातचीत की गई कि अभी नारी कितना सशक्त हैं ओर आपको अपने परिवार में कितना सहयोग मिला है जिसमें उन्होंने बताया कि महिला काफी सशक्त हो चुकी है और अपनी कविता की कुछ पक्तिया भी बातचीत के दौरान वर्षा जी ने बताया की आज हर क्षेत्र में महिला आगे है चाहे वह सर हो ग्रामीणों या पढ़ाई लिखाई किसी भी क्षेत्र में महिला लगातार बढ़ते जा रही हैं पहले की अपेक्षा उनका कार्य ज्यादा सशक्त रूप से आगे बढ़ते जा रहे हैं वहीं पे उन्होंने अपने परिवार के बारे में बताया कि उन्हें पूरी तरह परिवार का सहयोग मिलता है सास बच्चे और विशेष तौर पर उन्होंने अपने पति के बारे में बताया की वह मेरे प्रेरणा स्रोत आप उन्हें उनका दिल से आभार व्यक्त किया है इसके साथ ही बहुत ही सुंदर 4 पंक्तियों की कविता उन्होंने अपनी प्रस्तुत की है जिसमें उन्होंने नारी का अति सुंदर वर्णन करते हुए बताया है कि हां अभी मेरा अस्तित्व जिंदा है पर उन्होंने कविता बोलते हुए समापन किया है जो बहुत ही सराहनीय है वर्षा जी हमारे बिलासपुर की काफी अच्छी और जाने-माने कवित्री के रूप में मानी जाती हैं। देखे बिलासपुर से लता गुप्ता की रिपोर्ट

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात