EPaper SignIn

छत्तीसगढ़ के पटवारी अब अनिश्चित कालीन हड़त पर
  • 151133274 - KHEMAN PRASAD JAISWAL 0



छत्तीसगढ़ के पटवारी अब अनिश्चित कालीन हड़त पर 4800 से अधिक पटवारी इस आंदोलन में शामिल है।प्रदेश के राजधानी रायपुर समेत लगभग हर जिले में पटवारी अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है।काम - काज में आ रही तकनीकी दिक्कतों की वजह से पटवारियों ने धरना प्रर्दशन की राह पकड़ ली है।सोमवार को रायपुर में पटवारियों ने धरना दिया।इसके साथ ही अब जांजगीर चांपा,जसपुर,मुंगेली, सरगुजा, कोंडागांव और दुर्ग पटवारी इस आंदोलन में शामिल रहे है।पटवारियों के आंदोलन की खबर से राजस्व विभाग घबराया हुआ है।प्रदेश में धान खरीदी की जा रही है किसानों के खेत के रकबे से जुड़ी हर काम पटवारी ही करते है जो कि ठप होने जा रही है।जमीन की रजिस्ट्री काम भी बुरी तरह से फसेगा,राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश अध्यकक्ष अश्वनी वर्मा ने बताया कि निम्न मांगे मांगे है जिसके लिए हड़ताल किया गाय है।किसी भी पटवारी के पास लैपटॉप कंप्यूटर प्रिंटर की सुविधा नहीं है जबकि राजस्व विभाग अपने कामों को डिजिटल करने पर जोर दे रहा है। ऐसे में काम करने में हमें काफी परेशानी हो रही है। इन । बातो को लेकर कई बार राजस्व मंत्री और को विभाग के अफसरों को सूचित किया जा चुका है।जिसके लिए अब तक किसी प्रकार की कारवाही नहीं किया गया है।साथ ही पटवारी चाहते है कि वरिष्ठता के आधार पर पटवारियों को राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति किया जाए विभागीय जांच के बिना किसी भी पटवारी पर एफआईआर दर्ज न हो,मंहगाई और स्टेसनरी के लिए कुल 2 हजार रूपए हर महीने भत्ते के तौर पर दिया जाए मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो और वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।

Subscriber

173808

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट     नई दिल्ली - Mahindra Thar 5-Door से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, पहले से बदल जाएगी ये Off-Road SUV     नई दिल्ली - राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा     मुंबई - इंटरनेट की वजह से स्टार्स की लाइफ बनी तमाशा, Raveena Tandon ने बताया- लोगों के मन में नहीं है जिज्ञासा