EPaper SignIn

श्रमिक काम करने आए ही नही और भुगतान उठा लिया
  • 151113801 - PANKAJ NAGAR 0



राजस्थान के झालावाड जिले के अंतर्गत कालिसिध थर्मल पॉवर प्लांट में श्रमिक लगाने में मिलीभगत कर थर्मल को जमकर चुना लगाया जा रहा है हाउस कीपिग में अवेध रूप से श्रमिक लगातार भुगतान उड़ने का मामला सामने आया है| थर्मल में इसकी जाच के लिए थर्मल के ही सहायक अभियता ने चीफ इंजिनियर सहित उर्जा विभाग की ज्ञपन भेजकर कारवाही के लिए रखा है|लेकिन अभी तक विभाग द्वारा कोई कारवाही नही की गई है| शिकायत करने वाले सहायक अभियता रमेशचंद को उचादिकारी ने पद का दुरुपयोग के हाउस किपिग से हटाकर कर्मिसियल प्लांट एन्पिसिएशी में लगा दिया गया है|सहायक अभियता रमेशचंद ने बताया की थर्मल गेट पर एंट्री नही होने से से साडी गड़बड़ ही रही है| जो लोग मोके पर मोजूद ही नही है| उनका भी ठेकेदार फार्म द्वारा आधिकारियो से मिलकर एक लाख से अधिक का भुगतान उड़ने के मामला सामने आया है| इतना उठा लिया भुगतान - थर्मल में फार्म द्वारा पाच सफाई कर्मचारियों के मोके पर एक दिन भी काम नही करने के बाद भी 2019 से सितम्बर 2019 तक अक भुगतान उठा लिया है| ऐसे में सहायक अभियता ने मैन पॉवर पूरी नही होने पर फार्म पर 7500 पेलेंठी लगाए थी|वही फार्म द्वारा पाच सफाई कर्मचारियों का एकलाख 38हजार 872 रुपया व् पेलेंडी अदि का मिलाकर करीब एक लाख 87रुपे से अधिक का अवेध भुगतान बन रहा है| देखे सुनेल से पंकज नागर की रिपोर्ट 151113801

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात