EPaper SignIn

लाठीचार्ज प्रकरण:भाजपा पार्षदों को लेकर आई बस पर प
  • 151126609 - ANKUSH NAGAR 0



राजस्थान के कोटा जिले के अंतर्गत निगम महापौर के मतदान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की जांच पूरी हाे गई है। सीएम अशाेक गहलाेत के निर्देश के बाद मंगलवार रात काे गृह विभाग के सचिव एलएन मीणा मामले की जांच करने काेटा पहुंचे थे। बुधवार काे उन्हाेंने लाठीचार्ज के घायलों के बयान लिए। दाेपहर बाद मौका-मुआयना किया। मीणा के साथ एमबीएस, सर्किट हाउस और घटनास्थल पर डीआईजी और एसपी समेत आला अफसर मौजूद रहे। घटनास्थल पर मीडिया से बातचीत में मीणा ने कहा कि बस पर दो पत्थर लगे थे, जो वीडियो में दिख रहा है। भाजपा पार्षदों को लेकर जो बस गई, उससे जनाक्रोश हुआ। उसके जो स्थिति पैदा हुई, उससे लाठीचार्ज होना संभावित हैं। जांच पूरी हाेने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। लाठीचार्ज के दोषी के मामले में कहा कि यह स्थिति तो जांच के बाद साफ होगा। मीणा बाेले- जल्द सौंप दूंगा रिपोर्टगृह सचिव एलएन मीणा ने मीडियाकर्मियों से कहा कि जल्द ही सरकार काे जांच रिपोर्ट सौंप दूंगा। मुझे इस काम के लिए भेजा गया है और मैं फिलहाल अपना काम कर रहा हूं। गौरतलब है कि सीएम अशाेक गहलोत, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पुलिस की इस कार्रवाई पर असंतोष प्रकट कर चुके हैं। देखे कोटा से अंकुश नागर की रिपोर्ट 151126609

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात