EPaper SignIn

करवा चौथ को लेकर महिलाएं करती खरीदारी
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



कोरोना का कहर सभी त्योहारों पर पड़ा है। मार्च के बाद जितने भी त्योहार आए, सभी का रंग फीका नजर आया। हालांकि अब दीपावली के मद्देनजर बाजार खुलने लगे हैं। प्रतापगढ़ के पंजाबी मार्केट बाजार की रंगत लौट आई है। लोग बड़ी संख्या में खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रतापगढ़ कोरोना काल जारी लॉकडाउन में व्यापार और अर्थव्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हुआ। अनलॉक के बाद अब नियम व शर्तों के साथ धीरे-धीरे बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई। नवरात्रि से बाजारों में रौनक बढ़ने लगी। आज करवा चौथ है। वही दीपावली व धनतेरस त्योहार आने को है। त्योहारों के मद्देनजर अब लोग बाजारों में खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस वर्ष कपड़ा कारोबारियों को दीपावली व धनतेरस में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। आंकड़ों की मानें तो पिछले साल त्योहार पर अच्छा कारोबार हुआ था।ग्राहकों व दुकानदारों से बातचीत.व्यापारियों में खुशी की लहर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के पंजाबी मार्केट में व्यापारी करन सिंह ने बताया कि 2019 का व्यापार बहुत ही अच्छा था, लेकिन कोविड-19 के चलते पूरा व्यापार चौपट हो गया था। 10 से 15 दिन में व्यापार में मूवमेंट आया है, क्योंकि 7 से 8 महीने बाद व्यापार पटरी पर आया है। करवा चौथ, दीपावली, धनतेरस के चलते काम में थोड़ी तेजी आई है। पंजाबी मार्केट शहर की मुख्य बाजार है, जो रौनक इस समय दिख रही है इससे व्यापारियों में खुशी की लहर है। 2019 की अपेक्षा इस बार व्यापार कमजोर है, इसका सबसे मुख्य वजह कोरोना वायरस का फैलता संक्रमण है।बाजारों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़.बाजारों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़.कोरोना प्रोटोकॉल का हो रहा पालन वही व्यापारी रवि खंडेलवाल का कहना है कि कोविड-19 के पहले थोड़ा बहुत व्यापार ठीक ठाक चल रहा था लेकिन जब से कोविड-19 आया उसके बाद से व्यापार में सबसे ज्यादा साड़ी कारोबारियों पर इसका असर पड़ा है और हम लोग पूरी तरीके से टूट गए हैं अब करवा चौथ और दीपावली और धनतेरस है इसी पर थोड़ा 1 हफ्ते से बिक्री तेज पकड़ी हुई है और अब उम्मीद है कि व्यापार ठीक-ठाक होगा और कोविड-19 का भी पालन कराया जा रहा है।ग्राहक बिना सोनी का कहना है कि लॉकडाउन में मेरी शादी हुई थी। उसके बाद से मैं साड़ी खरीदने के लिए दुकान पर पहली बार आई हूं करवा चौथ के लिए सारी साड़ी खरीदने के लिए दुकान पर आई हूं। बाजार में अब भीड़ भी हो रही है और ऐसा लग रहा है कि बाजारों में कोविड जैसी कोई चीज ही नहीं है। बाजार में बहुत भीड़ हो रही है।सभी लोग दिवाली को लेकर खरीदारी करने में जुटे हुए हैं। कोविड-19 काल में घरों से बाहर निकले हैं, लेकिन पूरी तरह से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। उनका कहना है कि सभी दुकानों पर भी थर्मल स्कैनिंग से लेकर सैनिटाइजर तक की पूरी व्यवस्था है.रौनक देख कर अच्छा लग रहा है।ग्राहक रंजना सोनी का कहना है कि बाजार की रौनक देखकर अच्छा लग रहा है। अनलॉक के बाद वे पहली बाद पंजाबी मार्केट बाजार में खरीददारी के लिए आईं।और मेरी मम्मी करवा चौथ की व्रत है उनके लिए मैं साड़ी खरीदने के लिए दुकान पर आई हूं ।बहुत अच्छा लग रहा है लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं ।मार्केट में अब थोड़ा चहल-पहल भी हो गया है । वही लॉक डाउन के दौरान घरों में बंद होने की वजह से काफी उब चुके थे। खाना बनाना घर वालों को और खिलाना यही काम था। लेकिन आज जब मार्केट में पहली बार आए हैं तो बहुत अच्छा लग रहा है, इसलिए खरीदारी करने निकले हैं. बाजारों में काफी भीड़ भी है, इसलिये सेफ्टी का भी ख्याल रखा जा रहा है। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ये रिपोर्ट..151019049 बाइट.. ग्राहक बिना सोनी बाइट.. ग्राहक रंजना सोनी बाइट.. व्यापारी रवि खंडेलवाल बाइट.. व्यापारी करन सिंह

Subscriber

173767

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात